सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/ATITHI-ADD.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-19-at-08.25.47-6.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | शांत प्रदेश देवो की भूमि उत्तराखंड की सरकार जहा एक ओर भय मुक्त प्रदेश बनाने के बड़े बड़े दावे कर अपनी पीठ थपथपाती नज़र आ रही है वही दूसरी ओर वर्तमान में राज्य में अराजकता चरम पर है | जिसका जीता जगता एक मामला हल्द्वानी में देखने को मिला जमीन एवं पानी के विवाद को लेकर दो पक्षों में आपस में भिड़ंत हुई दोनों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए, जबकि एक पक्ष के युवक के हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं। दोनों पक्षों ने मुखानी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला पीपल पोखरा नंबर दो निवासी मनोहर सिंह मेहरा और सुरेंद्र सिंह गड़िया के बीच मोहल्ले में ही विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे के सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान सुरेंद्र ने लोहे की रॉड से मनोहर पर हमला कर दिया। मनोहर से बचने की कोशिश में हाथ आगे बढ़ाया तो रॉड हाथ में लग गयी। चोट लगते ही युवक को उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां पता लगा कि मनोहर के हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं है। मारपीट में सुरेंद्र को भी चोटें आईं हैं। जिसके बाद दोनों तहरीर लेकर मुखानी थाने पहुंचे।
मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन और पानी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595