” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | घरो में काम वाली रखने वालो हो जाओ सावधान जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी डॉक्टर दंपति ने अपने वहां काम करने के लिए 2019 में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-30-at-02.27.51.jpg)
मधु नाम की महिला को रखा था और उसे 4500 महीना तनख्वाह पर अपने वहां घरेलू काम करने के लिए रखा. मधु भी ठीक ठाक काम करती रही, लेकिन अचानक दंपति के घर से थोड़ी-थोड़ी नगदी गायब होती रही. जिसका पहले तुरंत दंपति ने कोई खास ध्यान नहीं दिया लेकिन धीरे-धीरे दंपति को नौकरानी पर शक होने लगा. फिर अचानक 2022 में डॉक्टर दंपति ने अपने घर में 10 लाख रुपये कैश ला कर रखा था जिसे वह घर में छोड़कर अपने काम पर चले गए. जब हफ्ते भर बाद उन्होंने रकम को निकाल कर गिना तो उसमें 4 लाख 70 हजार रुपये कम पाए.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/877_1648897581.jpg)
मामला उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में ऐसा मामला सामने आया जिसके खुलासे ने लोगों को चौंका दिया। दरअसल यहां एक नौकरानी ने अपने मालिक को लाखों का चूना लगा दिया नौकरानी पिछले कई सालों से लगातार मालिक के वहां चोरी कर रही थी और चोरी लगातार होते-होते लाखों में पहुंच गई।
मालिक को जब इस बात का मालूम हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की. नौकरानी ने अपने मालिक के वहां कई साल नौकरी करते हुए थोड़ा-थोड़ा कर लाखों रुपये की चोरी कर दी और चोरी की रकम अपने बैंक अकाउंट में जमा कराती रही. जब पुलिस ने इस पूरे मामले में तफ्तीश शुरू की तो नौकरानी के अकाउंट में ₹630000 जमा होना पाया गया , जिसके बाद उन्हें नौकरानी पर शक हुआ और उन्होंने अपने घर में अपना हिडिन कैमरा अलमारी में रिकॉर्डिंग मोड पर लगा कर रख दिया और अलमारी में 7500 रुपये भी रख दिए।फिर उन्होंने शाम को आकार चेक किया तो नौकरानी मधु अलमारी से चोरी करते हुए पाई गई ।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में बैंक से संपर्क कर खाते को सीज़ करने की गुजारिश की है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595