जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-17-at-11.35.37-AM-2.jpeg)
महंगाई को लेकर केंद्र से मिले निर्देशों के बाद जहां पूरे देश में कांग्रेस महंगाई को लेकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है तो वही हल्द्वानी में अभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंडी परिसर में महंगाई को लेकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नीतिपरक योजनाओं पर कई सवाल खड़े किए है,
विधायक सुमित हृदेश का कहना है कि महंगाई को लेकर आज हर कोई परेशान है केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है उनका कहना है आज सड़क, पानी की अव्यवस्था के चलते लोगों की दिक्कतें बढ गयी है। प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से 15 अगस्त के मौके पर देश के आम आदमी की जन आकांक्षाओं के अनुरूप मंच से महंगाई को नियंत्रित करने को लेकर किए जा रहे हैं प्रयासों को लेकर जनता को अवगत कराना था उस प्रकार से उन्होंने अपने संबोधन में महंगाई को लेकर कोई जिक्र नहीं किया , सिवाय एक परिवार को केंद्रित करते हुए परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधने का कार्य किया।
गौरतलब है कि कांग्रेस जहां महंगाई को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर पूरे देश में चौपाल लगाकर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है । तो वही केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर लगातार घेरने का काम कर रही है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595