संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विश्वशनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर नैनीताल से मिल रही है जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड परिवहन की बसों में यात्रा करने वाली छात्राओं ( बेटियों ) के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती है। तो नैनीताल-मुक्तेश्वर रूट पर चलने वाली बस के आशिक मिज़ाज़ उत्तराखंड परिवहन निगम के परिचालक अपने दिल पर नहीं रख पाए काबू और कर डाली छात्राओं से छेड़छाड़ । इन महाशय परिचालक का आशिक़ी का भूत जमकर धुनाई कर उतारा गया । इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को छेड़छाड़ की सूचना दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/aap-mla-aamanatullah-khan-from-okhla-arrested-1024x768.webp)
जानकारी के अनुसार डीएसबी परिसर में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने शनिवार सुबह डांट पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोडवेज बस परिचालक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने के आरोप लगाए। तभी डांठ पर खड़े लोगों को इस खबर की भनक लगी। फिर क्या था लोगों ने बस अड्डे पर पहुंचकर परिचालक की जमकर पिटाई कर दी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/marpit.jpg)
सूचना पर पुलिस बीच-बचाव कर किसी तरह परिचालक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। जहां छात्राओं ने तहरीर सौपने के साथ ही एसओ को आपबीती सुनाई। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से बस परिचालक उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करता है। कई बार वह इसका विरोध जता चुके है। ऐसे में अगले दिन परिचालक बस में नहीं बैठाता है। जिससे उनकों दूसरे वाहनों से कॉलेज तक आना पड़ता है। एसओ ने बताया कि छात्रा के कार्रवाई नहीं चाहने पर मुक्तेश्वर निवासी परिचालक नवीन चंद्र आर्य के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595