संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |



हल्द्वानी :कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले असिस्टेंट कमिश्नर की बेटी ने अपने डॉक्टर पति समेत ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न जबकि नंदोई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि की उसकी शादी 29 जून 2020 को नई दिल्ली निवासी एक डॉक्टर से हुई थी शादी के समय परिवार वाले समर्थ के अनुसार दहेज और उपहार दिए लेकिन अब मायके वाले एक करोड़ रुपए और ऑडी कार की डिमांड कर रहे हैं ।

महिला का कहना है कि जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद पति अप्राकृतिक संबंध का दबाव बनाने लगा व सुसर और चचिया ससुर अश्लील हरकतें करने लगे पीड़िता ने कहा कि परिवार की इज्जत के खातिर महिला सब कुछ चुपचाप सहन करने लगी। अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर जब नंदोई से कहा तो 5 जनवरी 2021 को सहानुभूति दिखाने के बहाने की उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दे दी।
कमिश्नर की बेटी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की पूरे मामले में कोतवाली पुलिस महिला के तहरीर पर
पति, सास, ससुर, चचिया ससुर, नंदोई और ननद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595