कनाडा में फंसे होने की बात कह ठगे पांच लाख रूपये

कनाडा में फंसे होने की बात कह ठगे पांच लाख रूपये
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर रुद्रपुर से मिल रही है जानकारी के मुताबिक साईबर क्राइम करने वाले शातिरों के बुलंद हौसले जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर से साईबर क्राइम का मामला हुआ उजागर खुद को भतीजा बताकर कनाडा में फंसे होने की बात कहकर अज्ञात ने एक व्यक्ति से अपने खाते में पांच लाख रूपये डलवा लिए। बाद में ठगी का अहसास होने पर पीडि़त ने पुलिस की मदद ली।

यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ राम के अवतार में अखिलेश ने ट्वीट कर कसा तंज

पुलिस ने जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली। मलकित सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी ग्राम अमरपुर ने पुलिस को बताया कि 5 जून को उसके पास एक अज्ञात का फोन आया जो अपने आप को उसका भतीजा करनजीत बता रहा था और कहने लगा कि चाचा वह कनाडा में फंस गया है उसने किसी से 8 लाख रूपये लिए थे। उसको पैसे वापस करने है। उसके खाते में 5 लाख रूपये डाल दो। मलकीत का कहना है कि उसका भतीजा भी कनाडा में है। इसलिए उसेे लगा कि उसका भतीजा ही परेशान है। उस अज्ञात व्यक्ति का यह भी कहना था कि चाचा उसके माता पिता को मत बताना उनसे मेरा झगड़ा हो गया है। घर में यह बात सुनकर कोई कोई घटना हो जायेगी। जिस पर उसके खाते में 5 लाख रूपये डाल दियें। बाद में फिर से भतीजा बनाकर 2 लाख रूपये और मांग रहा है। बताया कि 8 जून को उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जोकि कहने लगा दो लाख रूपये कब डालोगें। पीडि़त के मुताबिक ठगी का अहसास होने पर पुलिस के पास पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना की जागरूकता के लिए सिटी मजिस्ट्रेट एस डी एम उतरे सडको पर

कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।