2022 में विधानसभा लाल कुआं से कौन बनेगा विधायक
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जनता का हाल चाल पूछने तक नहीं हम ऐसे विधायक को नकारते हैं
भाजपा के युवा मुख्यमंत्री विकास कार्य के ढोल पीटने नजर आ रहे हैं वही उनके विधायक विकास के नाम पर पलीता लगा रहे हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-93.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विधानसभा लालकुआं क्षेत्र के मल्ली बमोरी केशवपुर में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में नवीन दुमका पहुंचे ( तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें विकास दूंगा ) का जुमला लेकर जो आज तक नहीं हुआ पूरा , आज हमारे द्वारा मल्ली बमोरी केशवपुर लालकुआं विधानसभा का दौरा किया गया, जनता ने बताया कि लगभग ढाई सौ परिवार यहां निवास करते हैं, वर्ष 2017 में भाजपा के विधायक नवीन दुमका बड़े-बड़े कर गए थे वादे लेकिन आज तक धरातल कोई विकास कार्य नजर नहीं आता , इस बात को लेकर जनता में खासा आक्रोश व्याप्त है जनता का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में वर्तमान विधायक नदीम दुमका को नहीं रखने देंगे केशवपुर मल्ली बमोरी में कदम , वही जनता के द्वारा बताया गया कि 5 वर्ष के कार्यकाल में नवीन दुमका के द्वारा हमारे लिए मूलभूत सुविधाएं सड़क मार्ग ,पथ प्रकाश ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-25-at-08.01.21-3.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-25-at-08.01.21.jpeg)
पीने के पानी की समस्या का समाधान भी नहीं कर सके , आप किस मुंह से आएंगे वोट मांगने वही एक बुजुर्ग महिला के द्वारा बताया गया कि 2 वर्षों तक लगातार हम वैश्विक महामारी कोरोना से जूझते रहे ,परंतु हमारे विधायक नवीन दुमका जनता का हाल चाल पूछने तक नहीं आए हम ऐसे विधायक को नकारते हैं , जो विधायक जनता का नहीं ऐसा विधायक किसी काम का नहीं , वही जनता के द्वारा कहा गया कि एक ओर जहां प्रदेश में भाजपा के युवा मुख्यमंत्री विकास कार्य के ढोल पीटने नजर आ रहे हैं वही उनके विधायक विकास के नाम पर पलीता लगा रहे हैं , इस बार जनता ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की बात की है |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06.jpeg)
अब देखते हैं कि 2022 में विधानसभा लाल कुआं से कौन बनेगा विधायक
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595