दस्तावेज लेखक और अनुज्ञापन नियमावली 1977 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सोमवार को हल्द्वानी तहसील, कालाढूंगी और लाल कुआं तहसील के दस्तावेज लेखकों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में उपनिबंधक हल्द्वानी परिषद कार्यालय के बाहर रेरा के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसके कारण कार्यालय में विलेखों का प्रस्तुतीकरण कम हो रहा है। जिससे राजस्व अर्जन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लिहाजा सभी दस्तावेज लेखकों को निर्देशित किया गया है के पक्षकारों के द्वारा पंजीयन हेतु विलेखों के प्रस्तुतीकरण में सहयोग करें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023-08-21-20-18-54-87_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg-1024x578.webp)
अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला निबंधक नैनीताल द्वारा हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं तहसील के समस्त दस्तावेज लेखकों को निर्देशित किया गया है कि सभी दस्तावेज लेखक रजिस्ट्री के लिए आने वाले लोगों के दस्तावेज तैयार कर सब रजिस्टार के सामने प्रस्तुत करें। किसी भी दस्तावेज लेखक द्वारा पक्षकारों के विलेख तैयार करने में इंकार करने की सूचना प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिससे आम जनता को अपने विलेख पंजीकृत करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। रेरा के संबंध में संचय की स्थिति में उप निबंधक कार्यालय से संपर्क करें। दस्तावेज लेखन के द्वारा किसी भी पक्षकार के विलेख तैयार न करने पर दस्तावेज लेखक और अनुज्ञापन नियमावली 1977 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595