आप बड़े तांत्रिक हो बातों में न घुमाओ स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराओ,हमारा रिचार्ज का समय आ गया-रवि जोशी > VIDEO

आप बड़े तांत्रिक हो बातों में न घुमाओ स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराओ,हमारा रिचार्ज का समय आ गया-रवि जोशी > VIDEO
ख़बर शेयर करें -

‘ HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | महानगर हल्द्वानी काठगोदाम के अनेकों वार्डों में स्ट्रीट लाइटें खराब होने एवं नगर निगम के द्वारा नई स्ट्रीट लाइट ना लगाए जाने के विरोध में अनेकों पार्षदों के द्वारा नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए समस्त पार्षदों ने नगर निगम मेयर –

नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की – इसी दौरान नगर निगम मुख्य आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी के मध्य जमकर हुई तीखी बहस बाजी –

हमारा रिचार्ज का टाइम आ गया आप बातों में न घुमाओ आप हो तांत्रिक आदमी-नगर निगम नेताप्रतिपक्ष रवि जोशी

यह भी पढ़ें 👉  माँ की ममता बेबस नही पैसे कैसे कराऊ ईलाज जिगर के टुकड़े का करवा दो साहब अधिकारियो के आगे लगाई गुहार

वही नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने कहा हमारा रिचार्ज का समय आ गया है – रवि जोशी ने मुख्य नगर आयुक्त को दी बड़े तांत्रिक की उपाधि — यह भी कहा गया कि आप जनता के साथ छल कर रहे हैं –

उन्होंने आरोप लगाया कि बंद कमरे में बैठकर चार लोग चाऊमीन खाते हुए बैठक कर कैसे महानगर हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र की स्थिति का आकलन कर लेते हैं – एवं कार्यदाई संस्था से काम का स्तर बिना पार्षदों की जानकारी के उनके कार्यो के भुगतान बिल स्वीकृत कर दिए जाते हैं –

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

रवि जोशी के द्वारा नगर निगम अधिकारियों को कार्यदायिनी संस्था की ओर से मोटा कमीशन दिए जाने की बात भी कही गई – इसके जवाब में

नगर निगम पर कमीशन खोरी के आरोप निराधार कार्यदायिनी संस्था पर लाखों का जुर्माना – पंकज उपाध्याय

मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि पार्षदों के द्वारा लगाए जा रहे कमीशन खोरी के आरोप बेबुनियाद \ निराधार हैं –

नगर निगम में किसी भी प्रकार का कोई भी कमीशन का खेल नहीं खेला जाता पंकज उपाध्याय के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि नगर निगम की ओर से कार्यदाई संस्था पर समय पर कार्य न करने पर लगभग ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया है –

यह भी पढ़ें 👉  इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र इंदिरा नगर इंटर कॉलेज में ले रहे एडमिशन जानिए क्यों

लाइटों की गुणवत्ता को लेकर टीम का मुआयना कर रिपोर्ट दे रही हैं पुरानी लाइटों को ठीक कराने एवं नई लाइटों को जल्द से जल्द लगवाने जाने के लिए कहा गया है –

आक्रोशित पार्षदों को मुख्य नगर आयुक्त के द्वारा 15 दिन का आश्वासन दिया गया है एवं साथ ही आगामी शनिवार को कार्यदायिनी संस्था के उच्च अधिकारियों एवं पार्षदों के मध्य एक मीटिंग की भी बात की गई है आश्वासन मिलने के पश्चात पार्षदों के द्वारा की दिया जा रहा धरना समाप्त कर दिया गया