परिवार को बिन बताये निकले नैनीताल घूमने 3 लड़को 2 लड़कियों को सकुशल परिवार वालो के सुपूर्द किया

परिवार को बिन बताये निकले नैनीताल घूमने 3 लड़को 2 लड़कियों को सकुशल परिवार वालो के सुपूर्द किया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | आज राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु चैकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के थाना भोजपुर क्षेत्र से आर रहे दो वाहन मोटर साईकिलो पर तीन लडके व दो लडकीया आ रही थी जिन्हे कानि0 राजकुमार व कानि0 नसीम अहमद द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ उपरोक्त वाहनो पर सवार होकर बाजपुर की तरफ से नैनीताल की तरफ आ रहे वाहनो को रोककर पूछताछ की गयी तो नाम क्रमशः लडकियाँ 1- निकिता 2- सरिता व तीन लडके 1- प्रदीप कुमार 2- मुकेश कुमार, 3- गौतम उपरोक्त सभी के पूछताछ की गयी तो उपरोक्त सभी ने बताया कि वह अपने घर से बिना बताये नैनीताल घूमने के लिए जा रहे थे

यह भी पढ़ें 👉  जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दिए आदेश

जिनके परिजनो से सम्पर्क किया गया तो परिजनो द्वारा बताया गया कि उपरोक्त बच्चे बिना बताये घर से चले गये है जिनकी सूचना थाना भोजपुर में दी गयी है परिजनों को सूचना देकर थाना कालाढूंगी पर बुलाकर उक्त लडकी 1- निकिता व 2- सरिता तथा तीनो लडके 1 प्रदीप कुमार 2- मुकेश कुमार 3- गौतम सकुशल उनके सुपूर्द किया गया ।