एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
अभियुक्तों के साथ ही हत्या में प्रयुक्त 3 धारदार हथियार, बिजली के तार, सोलर फेंसिंग तार बरामद किए
खुलासा करते एसएसपी मंजू नाथ टीसी,एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ ओमप्रकाश
40 संधिग्धों से हुई पूछताछ, 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले
शंभू हत्या कांड के लिए एसएसपी के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया
हत्या कांड में सामिल आरोपी सेमल विश्वास के खिलाफ 7 मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ उत्तरप्रदेश सहित जनपद के थानों में मुकदमे दर्ज है
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से जिला उधम सिंह के शहर रुद्रपुर से बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा थाना क्षेत्र में चार दिन पहले हुए शंभू हत्या कांड का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक अभियुक्त कांग्रेस नेता और कॉपरेटिव सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष हैं। पुलिस रविवार को अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करेगी। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलास करते हुए बताया कि आरोपी कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार उर्फ बाबू सिंह ने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत में करंट लगाया था। जिसकी चपेट में आकर लकड़ी काटने जंगल गया मजदूर शंभू दफादार करंट की चपेट में आने से अचेत हो गया था। जिसकी जानकारी होने पर कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार ने किसी भी तरह के पचड़े से बचने के लिए शंभू को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। जिसमे उसे नौकर और अन्य दो लोगो द्वारा उसका साथ दिया।
नौकर राकेश ने अपने दो अन्य साथी सेमल विश्वास, विरेन्द्र पाल को बुलाकर अचेत युवक के शरीर पर धार धार हथियार से घाव बना कर उसे नदी किनारे जंगल में फेक दिया। मामले के खुलासे के लिए कई टीमों द्वारा जांच पड़ताल कर चारों अभियुक्तों के साथ ही हत्या में प्रयुक्त 3 धारदार हथियार, बिजली के तार, सोलर फेंसिंग तार बरामद किए हैं। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
खुलासा करते एसएसपी मंजू नाथ टीसी,एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ ओमप्रकाश
40 संधिग्धों से हुई पूछताछ, 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले
शंभू हत्या कांड के लिए एसएसपी के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया था। इस दौरान टीम द्वारा 40 से अधिक संदिग्ध लोगो से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को एक व्यक्ति द्वारा अहम सुराग हाथ लगे थे। जिसके बाद मुख्य आरोपी के नौकर राकेश से पूछताछ में एक के बाद एक राज खुलते चले गए। और हत्या कांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित चारो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी सेमल विश्वास के खिलाफ है कई अपराधिक मुकदमे
हत्या कांड में सामिल आरोपी सेमल विश्वास के खिलाफ 7 मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ उत्तरप्रदेश सहित जनपद के थानों में मुकदमे दर्ज है।
1- धारा 394 IPC चालानी थाना कैन्ट बरेली
2- धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा
3- धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा
4- धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा
5- धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा
6- धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा
7- धारा 60 EX ACT चालानी थाना किच्छा। पुलिस अन्य अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास जुटाने में जुटी हुई है।
शंभू को ठिकाने लगाने आए आरोपी सेमल विश्वास किच्छा थाने का है हिस्ट्रीशीटर
करंट लगने से अधमरा हुआ शंभू को ठिकाने लगाने के लिए मुख्य आरोपी ने एक हिस्ट्री शीटर को भी बुलाया गया था। ताकि शव को ठिकाने लगाने के दौरान किसी के पैर डगमगा गए तो आरोपी सेमल विश्वास सब कुछ कर लेगा। आरोपी थाना किच्छा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसका हिस्ट्रीशीट संख्या-06 (ए) है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595