” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | — विश्वनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर टिहरी के चंबा से प्राप्त हो रही है जानकारी के मुताबिक नई टिहरी। चंबा थाना पुलिस ने बताया कि टिहरी के कंडीसौड़ जसपुर निवासी सुमन खंडूड़ी कार से अपने ससुराल रानीचौरी के डारगी जा रहे थे। खंडूड़ी दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते हैं। इनदिनों घर आए हुए थे। कार में उनके साथ पत्नी पूनम खंडूड़ी (25), चार महीने का बेटा और बड़ी बहन सरस्वती देवी (42) पत्नी विनोद सवार थे। सोमवार को दोपहर एक बजे के लगभग वह चंबा बाजार पहुंचे। उन्होंने चंबा थाने के पास नई टिहरी रोड पर सड़क किनारे पहाड़ी की तरफ कार को खड़ा कर दिया और बाजार में सामान लेने चले गए। इसी बीच अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और भारी भरकम मलबा कार के ऊपर आ गिरा। इसमें सुमन खंडूड़ी की पत्नी, बड़ी बहन और बच्चा कार के अंदर मलबे में दब गए।
नई टिहरी। चंबा में भूस्खलन से आए मलबे में सड़क के किनारे खड़ी एक कार दब गई थी। कार में चार माह का बच्चा, उसकी मां और बुआ बैठे थे। इन्हें रेस्क्यू करने में छह घंटे लग गए। मलबा हटाकर मिली कार को कटर से काटकर उसमें फंसे मां-बेटे समेत तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन इनकी मौत हो चुकी थी। वहीं,देर शाम को मलबे में एक युवक का शव भी मिला है। आज सुबह एसडीआरएफ ने एक युवक का शव और बरामद किया है। इसके साथ ही मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने भारी मलबा हटाकर तीनों को रेस्क्यू किया, लेकिन मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मलबा हटाने के दौरान देर शाम को एक युवक का शव भी बरामद किया गया। युवक के दबे होने का पहले पता नहीं था। उसकी शिनाख्त प्रकाश राज (25) पुत्र फलदास निवासी नवागर ज्ञानसू चंबा टिहरी के रूप में हुई है।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम इंचार्ज हेड कांस्टेबल राकेश रावत द्वारा घटनास्थल से बताया गया की एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च एंड रेस्क्य आपरेशन के दौरान पांचवें व्यक्ति का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
मृतक की पहचान सोहन सिंह रावत पुत्र रुकुम सिंह उम्र लगभग 34 वर्ष ग्राम ग्राम किरगणी ब्लॉक थोलधार के रूप में हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595