3 दिन पूर्व यमुनोत्री मार्ग में 26 लोगों की मौत
चंपावत में फिर से एक दुर्घटना में 3 लोगों की मौत
टिहरी में यूटिलिटी खाई के खाई में गिर जाने से सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत
ओखलकांडा ब्लॉक में रीठा साहिब रोड पर एक पिक अप गहरी खाई में गिर गई जिसमें कई लोगों की मौत
प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी | उत्तराखण्ड राज्य में लगातार सड़क हादसों में लोगो की जाने जा रही है | 3 दिन पूर्व यमुनोत्री मार्ग में 26 लोगों की मौत के बाद अगले दिन चंपावत में फिर से एक दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई और आज टिहरी में यूटिलिटी खाई के खाई में गिर जाने से सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं देर शाम होते-होते एक और दुखद खबर सामने आई कि नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में रीठा साहिब रोड पर एक पिक अप गहरी खाई में गिर गई जिसमें कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है जी घटना ग्राम सभा डालकन्या, तोक कोरा, ब्लॉक ओखल कांडा पतलोट – रीठा साहिब रोड पर पिकअप खाई में गिरी है। सोशल मीडिया में भी लगातार घटना की फोटो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने भी बताया है कि चार पांच लोगों की कैजुअल्टी की खबर उनके पास भी आई है। वही एक के बाद एक राज्य में रोजाना हो रही दुर्घटनाओं ने पहाड़ों में परिवहन व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
टिहरी के घनसाली- घुत्तू मोटर मार्ग पर पौखार के पास यूटिलिटी वाहन खाई में गिरने से पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। यूटिलिटी ओवरलोड थी। वाहन पांच सीट में पास था लेकिन वाहन में आठ सवारी बैठाई गई थी।
गुरुवार दोपहर ढाई बजे लगभग पौखार के पास घनसाली से सौड़ गांव जा रही यूटिलिटी पचास मीटर गहरी खाइई में गिर गई। जिसमें सवार सभी सौड़ गांव के थे। यूटिलिटी में क्षमता से ज्यादा आठ सवारियों बैठाई गई थी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ग्रामीण घायल हो गये। थानाध्क्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। तीनों घायलों को पिलखी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चालक को हल्की चोट आई है। मृतकों में लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्राह्मी दत्त निवासी ग्राम सौड़ उम्र लगभग 66 वर्ष,प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 44 वर्ष, गुणानंद पूर्व प्रधान पुत्र चिंतामणि उम्र 65 वर्ष,बिहारी लाल पुत्र श्योला लाल उम्र लगभग 65 वर्ष,श्रीमती हेमा देवी पत्नी चंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष शामिल हैं। इनके अलावा विजय राम विजय राम पुत्र केबल राम निवासी ग्राम सौड़, राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सौड़,चालक बचन सिंह निवासी ग्राम बुटवा थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल घायल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595