आखिर कौन है ये लोग जो समाज में नासूर बनते जा रहे अवैध नशे के सौदागरों की पैरवी कर अपराधी के पक्ष में खड़े रहते है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-79.jpg)
हल्द्वानी | नैनीताल पुलिस लगातार नशा मुक्त जिला बनाने के लिये निरन्तर नशे के सौदागरों के खिलाफ काफी लम्बे समय से शिकंजा कसते हुये | नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कई बड़े मामलो के खुलासे करती आई है , पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों की संम्पत्ति बैंक खातों कुर्क करने की भी कार्यवाही की गई , परन्तु नशे के सौदागर बेख़ौफ़ अपने अवैध नशे ,सट्टे के कारोबार को बेधड़क दे रहे है अंजाम – सबसे अहम सवाल जब जब बनभूलपुरा पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही करती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/768-512-12063092-thumbnail-3x2-ldj.jpg)
सूत्रों के अनुसार कुछ छुट्ट भैय्या नेता एवं अपने को समाज का ज़िम्मेदार बताने वाले कुछ लोग अपने पद की हनक दिखाते हुए नशे के सौदागरों की पैरवी करते हुये नज़र आते है
आखिर कौन है ये लोग जो समाज में नासूर बनते जा रहे अवैध नशे के सौदागरों की पैरवी कर अपराधी के पक्ष में खड़े रहते है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/jail-1-1.jpg)
इंदिरा नगर, गड्ढा, जवाहर नगर ,रेलवे स्टेशन रोड ,नाहिद सिनेमा के निकट ,शनिबाज़ार रोड , मलिक का बगीचा विभिन्न छेत्रो में नशे एवं सट्टे का कारोबार बेख़ौफ़ जारी है , स्मैक सट्टे का कारोबार इतनी तेजी से बढ़ रहा है इन छेत्रो में रहने वाली युवा पीढ़ी नशे की गर्त में अपनी ज़िंदगी तबाह कर रहे है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/DSC_0021-1.jpg)
वही महज 2 ग्राम 4 ग्राम 5 ग्राम स्मैक पकड़कर बनभूलपुरा थाना पुलिस अपनी पीठ थपथपाते हुए अधिकारियों की नजर में खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है इन छेत्रो में दूसरे राज्यों से स्मैक तस्कर बड़ी मात्रा में स्मैक ला कारोबार करने में लगे हैं ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/Nainital-women-file-a-complain-against-her-husband-1200x702-2.jpg)
अवैध नशे के सौदागर छोटे छोटे पैमाने पर स्मैक को बेच रहे हैं,वही दूसरी तरफ सट्टे का कारोबार भी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है पुलिस सिर्फ सट्टेबाजों को पकड़कर खानापूर्ति कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है की बनभूलपुरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सट्टा रोजाना खेला जाता हैं जो की बड़े पैमाने पर खेला जाता है जिस की खबर पुलिस को नहीं लग रही है, बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ये काले धंधे वनभूलपुरा में कब बंद होंगे, एवं का कहना है ,कि बनभूलपुरा क्षेत्र में नशे का कारोबार और सट्टेबाजी का खेल होता रहता है जिस पर पुलिस ने कभी कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं की है कार्रवाई के नाम पर सिर्फ पुलिस ने खानापूर्ति की है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595