बनभूलपुरा का लाल पूरी हल्द्वानी का रखेगा ख्याल

बनभूलपुरा का लाल पूरी हल्द्वानी का रखेगा ख्याल
ख़बर शेयर करें -

नतीजे अब चाहे जैसे भी आए मगर शोएब अहमद ने बनभूलपुरा की सोती होई कौम को जगा दिया

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी हल्द्वानी विधानसभा 59 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भाई शोएब अहमद जी ने बनभूलपुरा और हल्द्वानी मै इन पूर्व के 5 सालों मै जो बनभूलपुरा और हल्द्वानी मै अपनी सेवा को अंजाम दिया है शोएब अहमद जी के संघर्ष और कामों से प्रभावित होकर शोएब भाई और समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी के वार्ड 14 के अध्यक्ष शानू खान जी एवं उनके सभी सम्मानित साथियों ने आज समाजवादी का दामन थामा समाजवादी पार्टी आप सभी सम्मानित साथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करती है

बनभूलपुरा के माहौल ने ली है बदलाव की करवट हल्द्वानी और बनभूलपुरा की आवाम 14 फरवरी को मिलकर साइकिल चलाएगी सरपट…। शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया शोएब अहमद साहब अब ना माहौर लगेगी पंजे पर ना कमल पर ना जाती पर ना हाथी पर आने वाली 14 फ़रवरी को वोट डालेगा साइकिल पर

यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी का बढ़ता ज़ल स्तर

अबकी बार वोट डालो बनभूलपुरा के विकास मै इज़ाफे के लिए वोट डालो अपने बच्चों के बेहतर शिक्षित मुस्तक़बिल के लिए वोट डालो हर उस सुःख सुविधा के लिए जिससे बनभूलपुरा को आज तक दूर रखा गया क्या बनभूलपुरा की आवाम का हक़ नहीं है पक्की रोडो पर चलने का क्या हमारा और हमारे बच्चों का हक़ नहीं है पार्को मै खेलने का क्या हमारा हक़ नहीं अपने रजिस्टर्ड घरो मै रहना का हमारा हक़ हल्द्वानी के और क्षेत्रों से ज़्यादा है क्यों की जो आज तक कांग्रेस के प्रत्याशी पुरे हल्द्वानी से हार ती होई आती थी उनको को हमने बनभूलपुरा की आवाम ने जिताया था 59 विधानसभा से कोई नेता बनाने वाला था तो उनको वो था बनभूलपुरा और ज़ब हमने बनभूलपुरा के हक़ की बात करी तो वो हमें झूठे आश्वासन दे देती थी

क्या हम बनभूलपुरा वाले उनके लिए कोई मेहत्त्व नहीं रखते थे या हमने अपना मेहत्त्व खुद खोया है हक़ीक़त बात तो यही है हमने अपना मेहत्त्व खुद खोया था आज तक उन्हें हमने सर का ताज़ बना कर रखा था ना ही हमने कभी कोई उनसे सवाल करा था क्युकि बनभूलपुरा के कुछ सम्मानित नेताओं ने उनको अपना समर्थन दे रखा था हर बार यहाँ के नेताओं की वजह से बनभूलपुरा की आवाम खामोश रह जाती थी

यह भी पढ़ें 👉  क्या डेंगू मलेरिया जैसी महामारी का स्वास्थ विभाग व नगर पंचायत कर रही इंतज़ार

क्यों की बनभूलपुरा की आवाम को अपने नेता के ऊपर भरोसा था के वो कौम के लिए सोचते है मगर वो अंदर ही अंदर क्या गेम खेल रहे थे यह बनभूलपुरा की आवाम को नहीं पता था मगर अब पता लग गया है अब अपने वोट से सबख सिखाने का वक़्त आ गया है भाई शोएब अहमद साहब को विधायक बनाने का वक़्त आ गया है

बहुत रूला लिया हमारी माँ बहनों को अब नहीं पहले इन 15 सालों का विकास बताओ जो बनभूलपुरा मै तुमने करा है उसके बाद आगे के वादे करो जो पहले आपकी माता जी ने बनभूलपुरा से वादे करे थे क्या वो वादे पुरे हुऐ है क्या हमारी बहनों के लिए डिग्री कॉलेज मिला क्या हमें पार्क मिली क्या हमें मालिकाना हक़ मिला क्या हमें हॉस्पिटल मिला क्या हमें ट्रेंचिंग ग्राउंड के धुए से आज़ादी मिली कुछ नहीं मिला हा एक चीज मिले है वो है बनभूलपुरा वालो को झूट फरेब मिला है इसके सिवा और कुछ नहीं मिला है इसलिए मेरे नौजवान साथियों बुजर्गो मेरी माँ बहनों किसी विशेष पार्टी के मुस्तकबिल के बारे मै न सोचते हुऐ अपने क्षेत्र के अपने बच्चों के अपने घरो के बारे मै सोचते हुऐ आने वाली 14 फरवरी को पुरा बनभूलपुरा एक तरफा होकर चुनाव चिन्ह साइकिल के सामने वाला बटन दबा कर शोएब अहमद जी को विधायक बनाए कामयाब बनाए मेरा मानना है यह कामयाबी बनभूलपुरा की सबसे बड़ी आज तक की कामयाबी होंगी इंशा’अल्लाह बनभूलपुरा के माहौल ने ली है बदलाव की करवट बनभूलपुरा की आवाम पूरी एक होकर साइकिल चलाएगी सरपट हल्द्वानी का एक ही जनादेश शोएब शोएब शोएब…।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौहान अपने शिष्टमंडल के साथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर-नागर