- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | मानसून की बरसातों में डेंगू का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है सुशीला तिवारी अस्पताल में 8 मरीजों का चल रहा इलाज वही डॉक्टर डॉ परमजीत सिंह का कहना है कि डेंगू के बचाव के लिए व्यक्ति को खुद ही जागरूक होना पड़ेगा संक्रमित मच्छरों से बचाव रखें घर के आसपास कूलर , खाली बर्तन ,गमले इत्यादि स्थानों पर पानी एकत्रित न होने दें –
- वही डॉक्टर डॉ परमजीत सिंह ने जानकारी दी कि पानी को बदलते रहे डेंगू का लारवा एक सप्ताह में पूर्ण अस्तित्व में आता है मच्छरों की पैदावार पर जितनी ही जल्दी कंट्रोल करेंगे उतनी ही जल्दी डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता हैं – वही डॉक्टर सिंह का कहना है कि कुछ ऐसे लोग हैं जिनको लगातार बुखार सिर दर्द या ऐसे लक्षण यदि दिखाई देते हैं –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/2-1.jpg)
- वह तत्काल अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा यदि किसी को डेंगू हुआ है तो ऐसे व्यक्तियों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है – जिससे कि किसी अन्य व्यक्ति में डेंगू के संक्रमण को फैलने से रोका जाए –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-28-at-05.30.35.jpg)
- डेंगू संक्रमण हमेशा बीमार व्यक्ति को मच्छर काटने के बाद यदि अन्य व्यक्ति को काटता है तो इससे डेंगू के संक्रमण फैलने की अधिक संभावनाएं होती हैं -रोगी भी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनको कोई मच्छर ना काटे डेंगू से बचाव के लिए सुबह और शाम विशेष सावधानी बरतें पूरे आस्तीन के वस्त्र पहने उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जहां निर्माण कार्य होते हैं वहां अक्सर जल भराव अधिक रहता है ऐसे स्थान एवं घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें इससे हम डेंगू के संक्रमण को रोकने में कामयाब रहेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595