चंपावत उपचुनाव किला फ़तह सी एम धामी 55 हज़ार से कर सकते है जीत दर्ज़ सूत्र

चंपावत उपचुनाव किला फ़तह सी एम धामी 55 हज़ार से कर सकते है जीत दर्ज़ सूत्र
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

सूत्रोंनुसार प्राप्त जानकारी से चंपावत विधानसभा क्षेत्र जोकि 55 विधानसभा क्षेत्र के नाम से जानी जाती है का परिणाम अगले कुछ देर में निकल कर सामने आ जाएगा हमारे सूत्र बता रहे हैं कि आखरी चरण की मतगणना जारी है भाजपा के प्रत्याशी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 55 हजार के करीब लीड पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री रामचरित्रमानस पर आधारित प्रभु श्रीराम की रामलीला का मंचन गणेश पूजन के साथ प्रारम्भ…देखे VIDEO

औपचारिक घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी आखरी चरण के मतगणना में पुष्कर सिंह धामी ने 50,000 से अधिक की बढ़त बना ली है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी अनुमान से भी कहीं पीछे रह गई ।जबकि अन्य पार्टियों के प्रत्याशी 4 अंकों तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अधिकांश प्रत्याशी 3 अंकों में ही सिमट गए हैं अनुष्का पुष्कर सिंह धामी की है भारी जीत कहीं जा रही है उन सब जानकारों के मुताबिक यह प्रदेश की सबसे बड़ी जीत बन सकती है यह जीत आम चुनाव हो अथवा उपचुनाव एक रिकॉर्ड के तौर पर इतिहास में दर्ज हो जाएगी हमारे साथी चंपावत से हमें सूचना भेज रहे हैं कि चंपावत विधानसभा जिसका नाम 55 चंपावत विधानसभा है भाजपा के प्रत्याशी यहां 55 हजार से अधिक मतों से विजई हो सकते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड > रात्रि कर्फ़्यू का समय शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक

मतगणना का आखिरी दौर चल रहा है मीडिया को आंकड़ों के मिलान के बाद ही सूचना मिल पा रही है आंतरिक सूत्रों के अनुसार धानी 55000 से अधिक की जीत भी दर्ज कर सकते हैं।

|