2016 से उसी लाइब्रेरी से 1आईएस , 2 पीसीएस 4 असिस्टेंट प्रोफेसर तरह एलटी एवं 44 बैंक पीओ ,डॉक्टर , पंतनगर यूनिवर्सिटी एवं दूसरे राज्यों के
युवा भी क्वालिफाइड इसी लाइब्रेरी से हुए – मनोज पाठक
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | राष्ट्रीय चरित्र जागरूकता अभियान के तत्वाधान में युवाओं के लिए पढ़ने के लिए छड़ायल, सूर्या विहार स्थित इकपर्णिका लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है | इससे पूर्व भी एक लाइब्रेरी बिठोरिया स्थित उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वाधान में एवं कोटाबाग में भी है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0911.jpg)
जिसमे दूरस्थ इलाकों जैसे धारचूला पहाड़ी क्षेत्रों से अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हजारों युवा इस लाइब्रेरी में आकर पुस्तकों का अध्ययन करते हैं ,वही लाइब्रेरी संचालक मनोज पाठक जी का कहना है कि उनके द्वारा युवाओं को प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए उनके द्वारा पुस्तके पत्रिकाओं जो कि काफी सहायक होती हैं जो भी सामग्री होती है उपलंब्ध कराई जाती है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0951-2.jpg)
एवं समय-समय पर विशेषज्ञों की राय पर आज युवा अपना कैरियर कैसे सवारे विशेष समूह के द्वारा युवाओं को निर्देशन मैं यह लाइब्रेरी बहुत ही सहयोगी साबित हो रही है ,वही लाइब्रेरी के संचालक मनोज पाठक के द्वारा बताया गया है विगत पिछले 3 माह से यह लाइब्रेरी संचालित की जा रही है वही उनके द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि जो लाइब्रेरी बिठोरिया में है
वह वर्ष 2016 से उसी लाइब्रेरी से 1आईएस , 2pcs 4 असिस्टेंट प्रोफेसर तेरा एलटी एवं 44 बैंक पीओ ,डॉक्टर , पंतनगर यूनिवर्सिटी एवं दूसरे राज्यों के युवा भी क्वालिफाइड इसी लाइब्रेरी होते हैं वहीं मनोज पाठक के द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ ऐसे युवा भी होते हैं जो काफी मध्यम परिवार एवं गरीब परिवार रोते हैं ऐसे युवाओं को भी यह लाइब्रेरी उनके भविष्य को संवारने के लिए वरदान साबित होती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595