संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |






हल्द्वानी | कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पर्यटक एवं आम जनता को सुगम यातायात व्यवस्था एवं शहर को अतिक्रमण मुक्त देने के उद्देश्य से महानगर हल्द्वानी में समय-समय पर युद्ध स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया जाता है | वही पिछले लगभग 1 सप्ताह से पुलिस प्रशासन के द्वारा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बहुत से अतिक्रमण को भी हटाया गया है ,

एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा अपील भी की गई है कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकानों के आगे समान एवं ठेला फड़ वाहन लगाकर मार्ग बाधित ना करें लेकिन वही देखा जा रहा है ,कि कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के हॉस्पिटल सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल एवं सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के मुख्य द्वारों के बाहर

अतिक्रमण पैर पसारता जा रहा है ,जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं यदि बात की जाए अस्पतालों में आने वाले तीमारदारों एवं आम जनता के द्वारा अपने वाहनों को सड़कों पर लगाकर मार्ग बाधित करने का कार्य किया जा रहा है ,यदि बात की जाए तो रामपुर नैनीताल हाईवे मार्ग पर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के बाहर


वाहनों की लंबी लगी है कतार जबकि अस्पताल प्रशासन के द्वारा परिसर में ही पार्किंग की व्यवस्था मुहैया कराई गई है ,इसके बावजूद भी हॉस्पिटलों में आने वाले तीमारदारों अन्य व्यक्तियों के द्वारा मुख्य मार्ग पर वाहन लगाकर मार्ग बाधित किया जा रहा है – यही हालात सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के बाहर भी दिखाई दिये जिसके कारण अक्सर यहां पर जाम की स्थिति होने के कारण एंबुलेंस वाहन जाम के तामझाम में फंसी नजर आते हैं

सबसे अहम सवाल यह है कि यदि जाम की स्थिति में यदि कोई एंबुलेंस बस जाती है और मरीज के साथ कोई अनहोनी होती है इसका जिम्मेदार ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595