अतिक्रमण बैंक के मुख्यद्वार नगर निगम इसको अतिक्रमण नहीं मानती ? देखे विडिओ

अतिक्रमण बैंक के मुख्यद्वार नगर निगम इसको अतिक्रमण नहीं मानती ? देखे विडिओ
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | शहर में अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है | जिसका जीता जागता सबूत नैनीताल हाईवे रोड पर ( नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक ) के मुख्य द्वार पर जहां कभी स्वर्गीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा हुआ करती थी ,

वही सड़क के चौड़ीकरण एवं विकास के नाम पर प्रतिमा को स्थानांतरित कर बैंक की दीवार में स्थापित कर दिया गया ,वही बात की जाए तो बैंक के मुख्य द्वार पर फल विक्रेता के द्वारा एक लंबे अरसे से आम जनता के चलने के लिए फुटपाथ को अतिक्रमण की जद में जकड़ रखा है ,जिस ठेले पर व्यापारी द्वारा फल इत्यादि बेचने का कार्य किया जाता है ,उसी ठेले के पहिये निकालकर स्थाई तौर पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जहां एक और शहर में शासन प्रशासन नगर निगम पुलिस प्रशासन के द्वारा आए दिन अतिक्रमण के खिलाफ बड़े-बड़े अभियान चलाए जाते हैं , वहीं दूसरी ओर एसडीएम कोर्ट -नगर निगम -कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हाईवे रोड पर बेधड़क अतिक्रमण करके फुटपाथ को कब्ज़ा रखा है , क्या शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है , वही बात की जाए तो इसी के पीछे नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा है,  प्रतिदिन खातेदार एवं उच्च अधिकारी बैंक परिसर में आते हैं वही बात की जाए तो यह एक मुख्य चौराहा भी है जहां पर यातायात अत्याधिक रहता है उसके बावजूद भी ऐसा प्रतीत होता है की नगर निगम इसको अतिक्रमण नहीं मानता है

यह भी पढ़ें 👉  कुख्यात शूटर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में हत्या