पूरे देश में यह नियम लागू होगा तो ही इसे लागू करवाया जाएगा – मेयर
मेयर ने किया आश्वस्त किया कि अभी ऐसा कुछ भी लागू नहीं करवाया जाएगा
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – HALDWANI | हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में तंबाकू उत्पादों को बेचने के लिए नया नियम लागू होने की खबर से व्यापाारियों में खासा रोष है। तंबाकू उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों ने कहा कि यह नियम जबरन लादा जा रहा है जबकि वे अब तक नियमानुसार उदत्पाद बेचते आ रहे हैं। ऐसे में अचानक निगम ने कोटापा कानून लागू कर 15 दिन की मोहलत दी है और अकेले हल्द्वानी में इसे लागू किए जाने की बात गले नहीं उतर रही।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
मेयर डा.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला से मिलने पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि टॉफी, बिस्किट, चिप्स आदि बिकने वाली दुकानों में तबांकू के उत्पाद नहीं बेचे जाने की बात गलत है। तंबाकू उत्पादों को बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर स्थायी दुकानदारों के लिए पांच हजार, स्थायी गुमटी के लिए 1500 और थोक स्थायी व्यापारी से 10 हजार रुपये शुल्क तय किया है।
और इस लाइसेंस की अवधि एक साल होगी जो कि गलत है उन्होंने कहा कि नाबालिग को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जाने और शैक्षणिक संस्थान के 100 गज की दूरी तक तंबाकू उत्पाद की बिक्री बैन करने की मांग जायज है लेकिन लाइसेंस बनाने जैसी बात गलत है। फिलहाल मेयर ने व्यापारियों को शांत करवाते हुए आश्वस्त किया कि अभी ऐसा कुछ भी लागू नहीं करवाया जाएगा जब पूरे देश में यह नियम लागू होगा तो ही इसे लागू करवाया जाएगा फिलहाल पूर्व की तरह ही बिक्री की जा सकेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595