संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी




महानगर हल्द्वानी में आवारा पशु शहर में नासूर बनते जा रहे है शहर की सड़को पर बैठे इन आवारा पशुओ से मार्ग वाधित देखने को मिलता है | रात के वक़्त बड़े वाहनों की चपेट में आने से गौ वंश चोटिल भी हो जाते है , आये दिन दुर्घटनाये भी देखने को मिलती है , काफी लम्बे समय से कई सामजिक संगठनों एवम जनता के द्वारा ऐसे आवारा पशुओ के रखरखाव के लिए शासन प्रशाशन एवम नगर निगम को पत्राचार के साथ ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया गया है |

वही आजकल नविन मंडी में आवारा पशु बने जी का जंजाल आढ़तियों के द्वारा जानकारी दी गई कि मंडी के आसपास निवासियों के द्वारा अपने दुधारू पशुओ को प्रतिदिन लोगो के द्वारा अपने पशुओ को मंडी परिसर में छोड़ दिया जाता है, व्यपारियो का कहना है कि आवारा पशुओ के द्वारा दुकानों में रखे फल सब्ज़िओ को नुकसान पहुंचाते है , वही मंडी में आपसी संघर्ष में आक्रामक होते हुए लोगो को चौटिल भी कर देते है | इसकी जानकारी पत्राचार के माध्यम से आढ़तियों \ व्यापारियों के द्वारा मंडी सचिव को भी अवगत कराया गया |

मंडी सचिव दिग्विजय देव से वार्ता करने पर उनके द्वारा जानकारी दी गई कि मंडी परिसर में सुरक्षा गार्डो के द्वारा आवारा पशुओ को भगाया भी जाता है | एवम आवारा पशुओ से निजात दिलाने के लिए नगर निगम को पत्राचार के अवगत कराया गया है |

नगर निगम के महापौर से इस विषय में वार्ता करने पर उनके द्वार बताया गया है कि दुधारू आवारा पशुओ के रख रखाव के लिए चोरगलिया में भूमि चिन्हित कर ली गई है , शीघ्र ही सड़को एवम सार्वजनकि स्थानों पर घूमने वाले दूधारू पशुओ को वह रखने की व्यवस्था की जायेगी तथा दुधारू पशुओ को छोड़ने वालो पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए जुर्मना वसूलने का प्रावधान भी रखा जायेगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595