दुधारू पशुओ को सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ने वालो की नहीं खैर जुर्माना वसूलेगी नगर निगम-जोगेन्द्र रौतेला..देखे VIDEO

दुधारू पशुओ को सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ने वालो की नहीं खैर जुर्माना वसूलेगी नगर निगम-जोगेन्द्र रौतेला..देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

महानगर हल्द्वानी में आवारा पशु शहर में नासूर बनते जा रहे है शहर की सड़को पर बैठे इन आवारा पशुओ से मार्ग वाधित देखने को मिलता है | रात के वक़्त बड़े वाहनों की चपेट में आने से गौ वंश चोटिल भी हो जाते है , आये दिन दुर्घटनाये भी देखने को मिलती है , काफी लम्बे समय से कई सामजिक संगठनों एवम जनता के द्वारा ऐसे आवारा पशुओ के रखरखाव के लिए शासन प्रशाशन एवम नगर निगम को पत्राचार के साथ ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया गया है |

यह भी पढ़ें 👉  सरकार ने बेरोजगारों की इन मांगों पर लिया यह फैसला

वही आजकल नविन मंडी में आवारा पशु बने जी का जंजाल आढ़तियों के द्वारा जानकारी दी गई कि मंडी के आसपास निवासियों के द्वारा अपने दुधारू पशुओ को प्रतिदिन लोगो के द्वारा अपने पशुओ को मंडी परिसर में छोड़ दिया जाता है, व्यपारियो का कहना है कि आवारा पशुओ के द्वारा दुकानों में रखे फल सब्ज़िओ को नुकसान पहुंचाते है , वही मंडी में आपसी संघर्ष में आक्रामक होते हुए लोगो को चौटिल भी कर देते है | इसकी जानकारी पत्राचार के माध्यम से आढ़तियों \ व्यापारियों के द्वारा मंडी सचिव को भी अवगत कराया गया |

यह भी पढ़ें 👉  बारूद बाजार छेत्र से हटेगा रिहायशी इलाके के मैदानों में लगेगा ? > VIDEO

मंडी सचिव दिग्विजय देव से वार्ता करने पर उनके द्वारा जानकारी दी गई कि मंडी परिसर में सुरक्षा गार्डो के द्वारा आवारा पशुओ को भगाया भी जाता है | एवम आवारा पशुओ से निजात दिलाने के लिए नगर निगम को पत्राचार के अवगत कराया गया है |

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उपद्रवियों का समर्थन चारो ओर घोर भर्तसना

नगर निगम के महापौर से इस विषय में वार्ता करने पर उनके द्वार बताया गया है कि दुधारू आवारा पशुओ के रख रखाव के लिए चोरगलिया में भूमि चिन्हित कर ली गई है , शीघ्र ही सड़को एवम सार्वजनकि स्थानों पर घूमने वाले दूधारू पशुओ को वह रखने की व्यवस्था की जायेगी तथा दुधारू पशुओ को छोड़ने वालो पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए जुर्मना वसूलने का प्रावधान भी रखा जायेगा

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

अधिनस्थो से कहा–हमारा उद्देश्य जनता की सेवा, पीड़ितों को न्याय दिलाना है प्राथमिकतासमीक्षा बैठक से पूर्व सेवानिवृत्त हो रहे 03 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित,...