बारूद बाजार छेत्र से हटेगा रिहायशी इलाके के मैदानों में लगेगा ? > VIDEO

बारूद बाजार छेत्र से हटेगा रिहायशी इलाके के मैदानों में लगेगा ?  > VIDEO
ख़बर शेयर करें -

विगत पूर्व के वर्षो में प्राशासनिक अधिकारियो द्वारा बाजार छेत्रो में दीपावली पर निरीक्षण भी किया गया था

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी सितंबर माह; में जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर लगभग 11 आतिशबाज़ी व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए —
  • जानकारी के मुताबिक एक याचिका जो कि माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है इसी मामले में 23 \ 09 \ 2023 को हल्द्वानी महानगर के बाजार एवम शहरी छेत्र में आतिशबाज़ी के कारोबारियों के द्वारा आतिशबाज़ी रखने के गोदामों का प्रयोग किया जा रहा था , जिसको लेकर नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवम पुलिस \ अग्निशमक के आलाधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा आतिशबाज़ी के कारोबारियों 11 गोदामों \ दुकानों का निरीक्षण किया गया था ,
  • दुकानों का निरीक्षण करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सभी व्यापारियों से लिखित इकरारनामें से साथ हिदायत दी कि बाजार में किसी दुकान में होलसेल \ रिटेल आतिशबाज़ी का कारोबार नहीं किया जाएगा साथ ही चेकिंग भी की गई एवम सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा कई दुकानों पर छापेमारी की गई थी ।
यह भी पढ़ें 👉  सरकार की गलत नीतियों कोरी घोषणायो से पहाड़ो का काश्तकार विषम परिस्थितियों से त्रस्त – कैलाश जोशी
बारूद से मुक्त होगा बाजार क्षेत्र सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने दुकानों पर की छापेमारी देखे – VIDEO
  • कार्यवाही के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी पुलिस प्रशासन नायब तहसीलदार के साथ दुकानों का निरीक्षण किया घनी आबादी के बीच में पटाखा व्यवसाय न किए जाने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने आतिशबाज़ी कारोबारियों से लिखित में लिया गया इन दुकानों में वर्तमान में कोई भी पटाखे के व्यवसाय नहीं किया जा रहा है दो दुकानों पर अल्प संख्या में पटाखे मिले उन नष्ट कर दिया गया है ।
यह भी पढ़ें 👉  गीता कांडपाल के कार्यालय जज फार्म में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए
  • विगत पूर्व के वर्षो में प्राशासनिक अधिकारियो द्वारा बाजार छेत्रो में निरीक्षण
  • सबसे अहम सवाल बाजार क्षेत्र में किसी भी तरह की आतिशबाजी होलसेल एवं रिटेल बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है यदि बात की जाए तो प्रतिवर्ष दीपावली त्योहार पर आतिशबाजी मेला आयोजित किया जाता है जिसके लिए दो स्थान शासन प्रशासन द्वारा प्रस्तावित किए जाते हैं ( 1 ) रामलीला मैदान हल्द्वानी ( 2 ) एम बी इंटर कॉलेज मैदान हल्द्वानी में आतिशबाजी लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जाती है वर्ष 2022 में श्री रामलीला मैदान में आतिशबाजी मेले का काफी विरोध के बाद टेंडर निरस्त किया गया था
  • विगत पूर्व के वर्षो में प्राशासनिक अधिकारियो द्वारा बाजार छेत्रो में निरीक्षण

  • जनता का कहना है कि आतिशबाजी मेला सुरक्षा की दृष्टि से रिहायशी इलाकों से दूर स्थान पर लगाया जाना चाहिए पटाखा मार्केट ( आतिशबाज़ी मेले ) को लेकर हल्द्वानी के जनता का कहना है कि आतिशबाजी का मेला शहर से बाहर सुरक्षित स्थान पर लगाया जाना चाहिए
यह भी पढ़ें 👉  जनता का विश्वास जितना हमारा लक्ष्य
  • विगत पूर्व के वर्षो में प्राशासनिक अधिकारियो द्वारा बाजार छेत्रो में निरीक्षण

  • क्या शासन प्रशासन जनता की इस मांग को ध्यान में रखते हुए आगामी दीपावली त्यौहार पर पटाखा मार्केट ( आतिशबाजी मेला ) शहर से बाहर लगाने के लिए पहल करेगी
  • जनता का कहना है कि श्री रामलीला मैदान एवं एम बी इंटर कॉलेज मैदान के चारों ओर धार्मिक स्थल -अस्पताल -रिहाइशी इलाका -शिक्षण संस्थान इत्यादि है पटाखा मार्केट ( आतिशबाज़ी मेला ) सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं 
हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में दृष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान ने जनसहभागिता की मिसाल कायम की>VIDEO

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में दृष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान ने जनसहभागिता की मिसाल कायम की>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग...