गीता कांडपाल के कार्यालय जज फार्म में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए

गीता कांडपाल के कार्यालय जज फार्म में पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी 14 नवंबर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन पर आयोजित बाल दिवस के शुभ अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर हल्द्वानी की महिला सचिव गीता कांडपाल के कार्यालय जज फार्म में
  • स्थानीय बालक, बालिकाओं को आमंत्रित कर उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल होल्डिंग बैलून, अरेंजिंग दा कप ,उल्टा पुल्टा, पास दा पिलो, म्यूजिकल चेयर आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए श्रीमती कांडपाल ने बच्चों संग भरपूर आनंद और स्नेह के भाव को सजीवता प्रदान की तथा
यह भी पढ़ें 👉  NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी – आज आपको जामा मस्जिद \ मीरा मार्ग के पास की दो तस्वीरें दिखाते है एक है सुबह 8 बजे की दूसरी है शाम 5 बजे की किस कदर अतिक्रमण व्यापारियों द्वारा किया जाता है जिसके कारण दिनभर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है ,आखिर कौन है इसका ज़िम्मेदार
  • बच्चों को माता-पिता एवं घर के बुजुर्गों का सम्मान करने और अपने सफल जीवन के लिए मेहनत से पढ़ाई करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी आयोजन उपरांत बच्चों संग केक काटकर उन्हें गिफ्ट पैक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए तथा सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया
यह भी पढ़ें 👉  वैक्सीन लगाकर नवाब ने किया वैक्सिनेशन सेंटर का शुभारंभ
  • संचालन मंजू रावत ने किया इस अवसर पर नियति रावत ,दृश्य पंत ,कल्पना देव, चेतन कांडपाल, वर्णिका जोशी, प्रिया देव, सूभी शुक्ला, श्रेया कांडपाल, खिलेश जोशी, तनुजा बिश्नोई ,अभय कांडपाल, अभिषेक कांडपाल आदि उपस्थित रहे।
प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

ईवीएम एवं संवैधानिक प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं और कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं,,,, भट्टनिर्वाचन प्रक्रिया पर राजनैतिक आरोप लगाने का नैतिक अधिकार...