तेज़ आंधी आई दुधारू गाय बकरीयो ने जान गंवाई

तेज़ आंधी आई दुधारू गाय बकरीयो ने जान गंवाई
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HSN ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से लालकुंआ विधानसभा के छेत्र बिन्दुखत्ता रावत नगर प्रथम एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक रात से ही तेज़ आंधी के चलते एक विशालकाय बृक्ष बिंदुखत्ता रावत नगर प्रथम में एक गरीब की गौशाला में पेड़ गिर जाने से कई जानवर मौत के मुंह में समा गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागजाला में हाथियों का आतंक

जानकारी के अनुसार रावत नगर प्रथम निवासी हरीश राम पुत्र मोहन राम की गौशाला में आंधी के चलते भारी पेड़ टूटकर गिर गया जिससे दुधारू गाय, कई बकरी दबकर मर गई हैं। समाचार लिखे जाने तक आंधी जारी है और लोग

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी द्वारा भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए कैंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के दिए निर्देश

दबे हुए जानवरों को जिंदा बचाने को प्रयत्न कर रहे हैं कई जानवर बच गए लेकिन हरीश राम की गौशाला में बंधे जानवर अकाल मौत के मुंह में समा गए हैं। समाचार लिखे जाने तक कोई विभागीय कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था। पीढ़ित परिवार में कोहराम मचा है।