संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | वर्तमान समय में काश्तकारों के लिए सरकार के द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में निरंतर योजनाओं की घोषणा की जा रही है | जो केवल कागजों तक ही सीमित रह गई हैं बारदाना हो बीज हो खेती-बाड़ी के लिए जो आवश्यकता है वह केवल मंडी के आढ़तियों के द्वारा काश्तकारों को उपलब्ध कराई जा रही हैं| वहीं वर्तमान सरकार आढ़तियों को किसानों से अलग-थलग करने में लगी है परंतु सरकार अपने संसाधनों के द्वारा पहाड़ के काश्तकारों के लिए कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा रही है अध्यक्ष कैलाश का कहना है कि पहाड़ के काश्तकारों की निर्भरता हल्द्वानी के आढ़तियों पर है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/DSC_0285.jpg)
,वही अध्यक्ष कैलाश का कहना है कि काश्तकार जो अपना फल फ्रूट लेकर आते हैं उत्पादन के पैकिंग के बारदाने की कीमत बहुत ज्यादा है सरकार के द्वारा काश्तकारों के लिए जो बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा था वह 50% सब सीडी पर उपलब्ध करा रही थी| जिसकी उपलब्धता 5% भी नहीं थी | जिसके कारण काश्तकार को खुले बाजार से अपने उत्पादन लाने के लिए खरीदारी करनी पड़ रही थी जिससे काश्तकारों को काफी हानि पहुंच रही थी वही अध्यक्ष का कहना है कि सरकार को काश्तकारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बारदाना उपलब्ध कराना चाहिए| जिससे कि पहाड़ों का काश्तकार अपने उत्पादन सुरक्षित मंडी तक पहुंचा सके
वहीं महामंत्री दीपक का कहना है कि आज केवल कागजों में ही काम हो रहा है जमीनी हकीकत में किसी भी प्रकार की सुविधा या लाभ काश्तकारों को नहीं मिल पा रही है महामंत्री दीपक का कहना है कि सरकार के द्वारा बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई जाती हैं घोषणा की जाती हैं परंतु जमीनी हकीकत पर कुछ भी नहीं है काश्तकारों की सुविधा तो बहुत दूर की बात है अपना माल लाने के लिए काश्तकारों के पास संसाधन भी नहीं है सड़कें टूटी पड़ी है निरंतर जाम लगा हुआ है जिसके कारण फलों की आवाजाही समय पर भी नहीं पहुंच पा रही है यदि वर्तमान की बात की जाए मंडी परिसर में जाम रानी बाग में जाम जहां तहां देखो जाम का तामझाम काश्तकारों के लिए आज बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न कर रहा है वहीं वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से काफी परेशान किया जाता है जिसके कारण माल उतारने में भी काश्तकार को मंडी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण काश्तकार को अपनी फसल का लाभ तो बहुत दूर की बात है लागत भी नहीं मिल पाती है आज किसान सरकार के गलत नीतियों के कारण विषम परिस्थितियों में खेती-बाड़ी करने के लिए भाग्य है आंखें इसका जिम्मेदार कौन
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595