हल्द्वानी | पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया जो बाजार में लगने वाले ठेलों से गजक समेत अन्य सामग्री चोरी किया करता था। हल्द्वानी के सदर बाजार में ठेले से मिर्च मसाला व गजक चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने दबोच कर न्यायालय में पेश किया है।




बता दें कि बीती 21 नवम्बर की रात चोरों ने सत्यनारायण गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता की सदर बाजार में रेहड़ी में धावा बोल दिया था। चोर ठेले से करीब सात हजार की मिर्च मसाला व गजक चोरी कर ले गये थे। इस मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई। मामले में कार्रवाई करते हुए मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर को उसके घर में दबिश देकर दबोच लिया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम अब्दुल नईम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी इन्द्रा नगर ठोकर बताया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595