नशे का सौदागर 7.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में

नशे का सौदागर 7.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।

इसी क्रम में आज दिनांक 23.11.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन एवं उ0नि0 संजय बृजवाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान के दौरान 26 वर्षीय स्थानीय हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति को बीरशिवा और क्वींस स्कूल हल्द्वानी के मध्य सौरभ होटल के सामने से अवैध स्मैक की 7.40 ग्राम मात्रा के साथ पकड़ा गया।
जिसे गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध एफ.आई.आर. न0 613/21, धारा-08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को समयानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को बहेड़ी से लाकर हल्द्वानी क्षेत्र में स्मैक की छोटी 2 पुड़िया बनाकर छात्रों एवं युवाओं को बेचता है। अभियुक्त के बयानों के आधार पर बहेड़ी उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति की तलाश जारी है।
पुलिस टीम में – उ0नि0 संजय बृजवाल (चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव हल्द्वानी) -कानि0 मोहन जुकरिया -कानि0 प्रकाश बडाल – कानि0 राजीव कुमार- कानि0 भानुप्रताप (एस.ओ.जी.) -कानि चंदन सिंह (एस.ओ.जी.) आदि थे शामिल

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...