संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जनपद नैनीताल में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आपराधिक प्रवृत्ति की व्यक्तियो के विरुद्ध नैनीताल पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। आपको बता दें कि रवि आर्य उर्फ रवि शूटर, पुत्र प्रकाश चंद्र आर्य निवासी वेलेजली लॉज हल्द्वानी जनपद नैनीताल के विरुद्ध एफ.आई.आर नंबर 139/16 धारा 307 आईपीसी एवं FIR नंबर 141/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत होने के बाद भी उक्त आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। लिहाजा एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा रवि आर्य उर्फ रवि शूटर के विरुद्ध गुंडा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय नैनीताल को प्रेषित की गई थी। और इसी क्रम में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति रवि शूटर को आज दिनांक 22 दिसंबर 2022 को माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल महोदय के आदेशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-22-at-08.38.55-768x1024.jpeg)
उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी द्वारा रवि आर्य पुत्र प्रकाश चंद्र आर्य, निवासी वेलेजली लॉज हल्द्वानी को जनपद नैनीताल की सीमा से जिला बदर किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595