कॉलर मो0 कादिर पुत्र शमीम अहमद निवासी सहसपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनोर उ0प्र0
का मौके पर पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत झूठी सूचना देने पर चालान करते हुए 5,000 रु0 नकद संयोजन वसूला गया तथा भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | आज दिनांक 23.07.23 को थाना काठगोदाम के डायल 112 पर समय 13:37 बजे कॉलर कादिर द्वारा शिकायत की गई कि बसंत भूसा स्टोर के पास स्थित उसके कैफ़े पर 25-30 लड़कों ने आकर उसके 3,23000 रु0 ओर उसकी गाड़ी छीन ली है तथा नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी ले गए है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/DSC_0979.jpg)
उक्त सूचना/शिकायत की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा उ0नि0 फ़िरोज़ आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम को तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर कॉलर से मिलकर घटना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी लेकर विपक्षी लड़कों से सम्पर्क कर मौके पर बुलाया गया तथा दोनों पक्षो से सख्ती के साथ पूछताछ कर cctv कैमरा चेक करते हुए विपक्षी से पूछताछ की गयी तो पाया कि दोनों पक्षों का आपसी पैसे के लेन देन का मामला था
कॉलर द्वारा आज विपक्षी को खुद ही 3,23000 रु0 नकद दिए गए थे और कॉलर की कार विपक्षी के पास बतौर गारंटी विगत 8 माह से खड़ी थी विपक्षी द्वारा आज की देनदारी की वीडियो फुटेज भी दिखाई गई समस्त पूछताछ और मौका मुआयना से पाया कि कॉलर द्वारा पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह कर परेशान किया गया है
जिस पर उ0नि0 फ़िरोज़ आलम मय हमराही हे0कानि0 श्याम सिंह द्वारा कॉलर मो0 कादिर पुत्र शमीम अहमद निवासी सहसपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनोर उ0प्र0 का मौके पर पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत झूठी सूचना देने पर चालान करते हुए 5,000 रु0 नकद संयोजन वसूला गया तथा भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595