- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | जानकारी के अनुसार एसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस चौकिया का निरीक्षण चल रहा था रात को एसपी सिटी हरबंस सिंह जब मुखानी थाने के अंतर्गत पढ़ने वाली लामचौड़ रिपोर्टिंग चौकी पर पहुंचे। इसी क्रम में नैनीताल जिले में ड्यूटी छोड़कर चौकी के अंदर ताश के पत्ते फेंटकर जुआ खेल रहे चौकी इंचार्ज और उनके साथी स्टाफ को एसपी सिटी ने औचक निरीक्षण में रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले की रिपोर्ट मिलने पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2023-09-26-at-03.24.53.jpg)
- एसएसपी पी.एन मीणा ने भी अपने स्तर से जांच कराई। पुष्टि होने पर एसएसपी ने हल्द्वानी की पूरी लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया। मंगलवार रात इसके निर्देश जारी किए गए।
22 जनवरी,सोमवार की रात करीब दो बजे एसपी सिटी हरबंस सिंह मुखानी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकले थे। जब वह लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें सड़क पर कोई पुलिस कर्मी ड्यूटी करता नजर नहीं आया। एसपी सिटी चौकी के अंदर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज, चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल जुआ खेलते पाए गए। अपने अधिकारी को अचानक सामने खड़ा देखकर इन सभी पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। एसपी सिटी ने सोमवार देर रात ही घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी प्रह्वाद नारायण मीणा को दी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने इसकी पूरी रिपोर्ट एसपी प्रहलाद नारायण मीणा को सौपी तो एसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पूरी चौकी को ही लाइन हाजिरकर दिया
वरिष्ठ पुलिसअधिकारी रात को निरीक्षण करने पर निकले तो मुखानी थाने के अंतर्गत आने वाली इस चौकी का कोई भी सिपाही रोड पर नहीं था और ना ही कोई चौकी के बाहर पहरा दे रहा था जब किसी भी सिपाही के चौकी के बाहर नही देखा तो अधिकारी सीधे कमरे में घुसे तो वहां पर देखकर हक्के-बक्के रह गए और चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी अचानक अपने अवसर को देखकर सकपका गए।
मंगलवार को एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595