विगत पिछले कई वर्षो से नैनीताल हाइवे मार्ग पर एक प्रतिष्ठित मॉल के समीप से बरसातों में शहर होता आया जलमग्न
ऊँची पहुंच के चलते नाले \ नहर के ऊपर से अतिक्रमण हटाया नहीं गया नाले \ नहर का रुख तब्दील ???
मानसून की बारिश से हल्द्वानी में भारी बारिश से उफान पर बरसाती नाले,कई इलाके जलमग्न
‘ HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | विश्वनीय सूत्रों से जनता का आरोप है कि अभी पिछले माह; नालो पर अतिक्रमण को लेकर शासन प्रशासन – नहर निगम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये धवस्तिकरण की कार्यवाही की गई , परन्तु वही देखने को मिला पूँजीपतियों \ ऊँची पहुंच रखने वालो के अतिक्रमण को नज़रअंदाज़ करते हुए , नाले \ नहर का रुख ही परिवर्तन किया गया , जिसका खामियाज़ा आज महानगर हल्द्वानी की सड़के हुई जलमग्न ? ये जलमग्न की स्थिति विगत पिछले कई वर्षो से चल रही थी , नालो नहरों पर गरीबो के अतिक्रमण ध्वस्तवस्तिकरण का कहर पूँजीपतियों ऊँची पहुंच वालो पर रहम ? जनता ने अतिक्रमण की कार्यवाही को लेकर नाराज़गी व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि महानगर हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ दोहरी नीति ?
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023-08-08-19-18-17-99_e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f-1.jpg)
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में देर शाम हुई भारी बारिश से कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्तिथि पैदा हो गई लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हल्द्वानी की कई सड़को पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई हैं। नगर निगम भी लगातार चौक नालो को खोलने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि काठगोदाम स्थित गोला बेराज के रास्ते में बहने वाला कलसिया नाला काफी उफान पर हैं, और नैनीताल रोड वॉक वे मॉल के समीप भी काफी जल भराव देखा जा सकता है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230808_202839.jpg.webp)
इसके अलावा कैनाल रोड हाईडिल पैट्रोल पंप के समीप भी तेज बहाव के चलते पानी का तेज बहाव हैं। यहां आपको बताते चलें हल्द्वानी नगर निगम काठगोदाम के सफाई के दावों की पोल इस बरसात ने खोल कर रख दी है। हालत यह है कि कई सड़कें और रिहाइशी इलाके जलमग्न हो गए हैं।
पुलिस ने जनता से अपील की है काठगोदाम बैराज को जाने वाला रास्ता कलसिया नाला,वॉक वे के पास, तथा कैनाल रोड हाईड्रिल पेट्रोल पंप के पास तेज वर्षा के कारण पानी का अधिक बहाव हैं कृपया अन्य जनता से अनुरोध है कि वर्षा रुकने के पश्चात ही पानी का बहाव कम होने पर सड़क पार करने का कष्ट करें।
आपको बताते चलें उत्तराखंड मौसम विभाग ने नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में प्रशासन जनता से एहतियात बरतने की अपील के साथ नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है।
जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, नहरों का पानी अब सड़कों पर आने लगा है, ऐसे में आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया है, कई जगह पर पानी घरों में घुस गया है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के आवास की तरफ भी पानी नहर से होते हुए आ गया है, फिलहाल प्रशासन के अधिकारी लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि वह बेवजह बारिश में अपने घरों से बाहर ना निकले, क्योंकि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
गोला बैराज में भारी मात्रा में पानी आने से बैराज खतरे के निशान से ऊपर है जिसको देखते हुए बैराज के सभी गेटों को खोला गया है गौला बैराज के गेट खोले जाने से गोला नदी उफान पर है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाढ़ की खतरा पैदा हो गया है. भारी बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी और एसएसपी नैनीताल नजर बनाए हुए हैं.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595