कुम्भकर्णी नींद में परिवहन विभाग यातायात को लेकर घोर लापरवाही हुई उजागर ज़िम्मेदार ?

कुम्भकर्णी नींद में परिवहन विभाग यातायात को लेकर घोर लापरवाही हुई उजागर ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल > HS NEWS < हल्द्वानी | उत्तराखंड संभागीय परिवहन कार्यालय की घोर लापरवाही हुई उजागर हम बात कर रहे हैं डग्गामार संचालित हो रही टूरिस्ट बसों की | एक बहुत बड़ा मामला उजागर हुआ है देश की राजधानी दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश राज्य के कई जिलों एवं उत्तराखंड राज्य की सीमाओं को पार करते हुए कुमाऊं के मुख्य द्वार हल्द्वानी तक संचालित हो रही हैं डग्गामार प्राइवेट टूरिस्ट बसे

एक बहुत बड़ा मामला 4 अप्रैल की रात्रि देखने को मिला दो महिलाएं गुरुग्राम धाम हरियाणा से प्राइवेट ट्रैवल एजेंसी से 27 मार्च को टिकट बुक करा कर नैनीताल पहुंचती है जिनका वापसी का टिकट 3 अप्रैल की रात्रि 8:30 हल्द्वानी से दिल्ली तक ऑनलाइन बुकिंग थी ,वहीं महिलाओं ने बताया जब रात्रि 8:30 बजे टिकट पर दिए गए नंबर पर फोन करके यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई कि यह बस हल्द्वानी में कहां से संचालित होती है तब ट्रैवल एजेंसी के द्वारा बताया गया कि आज बस निरस्त कैंसिल कर दी गई है ,वहीं महिलाएं इस बात को लेकर हल्द्वानी कोतवाली पहुंची कोतवाली के आला अधिकारियों के द्वारा ट्रैवल एजेंसी से फोन पर वार्ता की गई तब यह जानकारी मिली कि यह ट्रैवल एजेंसी बैंगलोर से संचालित होती है ,साथ ही एक अहम जानकारी यह भी प्राप्त हुई यह डग्गामार बसें हल्द्वानी महानगर के एकांत इलाकों में दाएं बाएं खड़े होकर सवारिया ले जाने का कार्य करती हैं ,

वही फोन पर यह भी जानकारी दी गई ट्रैवल एजेंसी के द्वारा जो बस संचालित होती है सवारियों को ले जाने के लिए मंडी बाईपास हौंडा शोरूम के पास खड़ी होती है सबसे अहम सवाल यह है उत्तराखंड राज्य परिवहन के आला अधिकारियों के नाक के नीचे डग्गामार बसें संचालित हो रही हैं ,परंतु परिवहन विभाग के आला अधिकारी इन बातों से अनजान क्यों जहां आए दिन उत्तराखंड राज्य को ऐसी डग्गामार बसे लगा रही हैं लाखों रुपए के राजस्व का चूना

एक ओर जहां परिवहन विभाग यातायात को लेकर काफी सख्त दिखाई देता है वहीं दूसरी ओर प्राइवेट ट्रैवल एजेंसी के द्वारा बिना नंबर प्लेट की बस के देश की राजधानी दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश राज्य के कई जिले उत्तराखंड राज्य की सीमा को पार करते हुए कुमाऊं के मुख्य द्वार हल्द्वानी तक सवारियां लेकर आती हैं और वापस सवारियां लेकर चली जाती हैं परंतु ना ही तो परिवहन विभाग नहीं पुलिस विभाग को इसकी जानकारी होती है कि बिना नंबर प्लेट की बस कैसे राज्य में प्रवेश कर जाती हैं और चली जाती हैं सवाल यही खड़ा होता है कि यदि ऐसी बिना नंबर प्लेट की बस से कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन –

कुम्भकर्णी नींद में परिवहन विभाग यातायात नियमो की घोर लापरवाही हुई उजागर जिम्मेदार ?

यह भी पढ़ें 👉  रानीबाग क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने घर-घर, द्वार-द्वार विधिवत चुनावी प्रचार का शुभारंभ

अक्सर देखा जाता है कि यदि किसी वाहन पर आगे या पीछे नंबर प्लेट नहीं होती है परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा चलानी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमो के तहत सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए अर्थदंड वसूला जाता है ,परंतु डग्गामार बसें बेरोकटोक धड़ल्ले से देश की राजधानी दिल्ली से संचालित हो रही है लेकिन ऐसी बसें न हीं तो परिवहन विभाग के किसी आला अधिकारी या पुलिस प्रशासन के संज्ञान में नहीं है यह एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है यातायात व्यवस्थाओं पर आखिर जिम्मेदार कौन ?

श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस की ज़बरदस्त भिड़ंत,,,,,VIDEO

श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस की ज़बरदस्त भिड़ंत,,,,,VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर उत्तराखण्ड के कर्णप्रयाग से मिल रही है जानकारी के...