‘‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2047 भारत के लिए दृष्टिकोण में 4 प्रतिभागियों विजेताओं को किया पुरस्कृत

‘‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2047 भारत के लिए दृष्टिकोण में 4 प्रतिभागियों विजेताओं को किया पुरस्कृत
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | अल्मोड़ा, 11 अप्रैल, 2023 (सूचना) – अधीक्षक डाकघर अल्मोड़ा मण्डल राजेश बिनवाल ने बताया कि डाक विभाग द्वारा ‘‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2022-23 (विषय 2047 के भारत के लिए दृष्टिकोण) का आयोजन दिनॉंक 01 जुलाई, 2022 से 30 नवम्बर, 2022 तक किया गया। इसमें अल्मोड़ा मण्डल से विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पूरे उत्तराखण्ड परिमण्डल में कुल 12 विजेताओं का चयन इस प्रतियोगिता में हुआ। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा मण्डल के 4 प्रतिभागियों द्वारा इसमें सफलता प्राप्त की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री खाटू श्याम मंदिर मुखानी में अन्नकूट का विशाल भंडारा

इस प्रतियोगिता में डा0 पवन ठकुराठी, लोअर माल रोड तल्ला खोल्टा ने लिफाफा वर्ग ने प्रथम, डा0 ललित मोहन सिंह रानीधारा टॉप ने अंतर्देशीय वर्ग में द्वितीय, ईशान अरोड़ा, प्रधान डाकघर, अल्मोड़ा ने लिफाफा वर्ग में द्वितीय तथा नेहा आर्या गॉधी इण्टर कालेज पनुवानौला द्वारा अंतर्देशीय वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि विजेताओं को आज अधीक्षक डाकघर कार्यालय, अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।

मोटर मैकेनिको ने किया सगी बहनों से रेप पॉक्सो दुष्कर्म की धाराओं में भेजा जेल >>>

मोटर मैकेनिको ने किया सगी बहनों से रेप पॉक्सो दुष्कर्म की धाराओं में भेजा जेल >>>

दो नाबालिक बहनों को भगाने वाले सहारनपुर निवासी साहिल और अहतसाम गिरफ्तार जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, हल्द्वानी | देवभूमि उत्तराखण्ड...