संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |




रेलवे अतिक्रमण का मामला प्रशासन के हाथ से निकल चुका है अब ये मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया है | एवम न्यायालय के अधीन हैं हमे उच्च न्यायालय पर हम बहुत भरोसा करते हैं न्यायालय वो स्थान है जहां लोगों को न्याय भी मिलता है | और हमको उच्च न्यायालय का सम्मान भी करना चाहिए हम यही उम्मीद करते हैं कि उच्च न्यायालय को इसमें बहुत गहराई से चिंता और समझने की जरूरत है ,क्योंकि हजारों परिवारों के आशियानो का सवाल है ,जहां तक रेलवे अतिक्रमण की बात की जाए जितनी आवश्यकता रेलवे को भूमि के लिए है उसके लिए रेलवे का अधिकार है ,अपनी भूमि को अधिग्रहण करने का ,परंतु हम उस बात से सहमत नहीं हैं कि रेलवे अपना हक जताते हुए अतिक्रमण को हटाने की बातें करता है

,
हम समझते हैं उच्च न्यायालय इस मामले में संज्ञान अवश्य लेगा हम ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि जो भी उच्च न्यायालय का फैसला हो वह जनता के हक में हो ,रेलवे अतिक्रमण का मामला राजनीति का शिकार निरंतर होता नजर आ रहा है ,
जब यहां कांग्रेस सरकार में विधायिका रही स्व0 डॉ इंदिरा हरदेश को अपने शासनकाल में पूर्ण कर देना चाहिए था ,परन्तु जब अपने कार्यकाल में यह कार्य नहीं कर पाई तो आज हम कैसे उम्मीद करें जिस पार्टी को यहां से आपका वोट ही नहीं मिलता या जिस पार्टी को हम वोट ही नहीं देते हम उस पार्टी से क्या उम्मीद कर सकते हैं कि वो अब आम का भला सोच सकती हैं आवाम को तो उससे उम्मीद है जिसको अपना वोट उन्होंने दिया है परंतु हमेशा यहां की आवाम को गुमराह किया गया है अवाम की गलती यही है कि वह हमेशा से गुमराह होती रही दबाव की राजनीति का भी निरंतर शिकार होती रही

झूठे आश्वासन भी दिए गए यहां की आवाम को वोट बैंक की राजनीति के लिये इस्तेमाल किया गया हम यही चाहते हैं उच्च न्यायालय का जो भी निर्णय हो जनता के हक में हो क्योंकि आज जनता का जो कुछ भी है उनके आशियाने से ही जुड़ा हुआ है रेलवे का जो अधिकार है और रेलवे को जितनी आवश्यकता के लिए भूमि चाहिए परंतु आज हम सभी मुद्दे से भटक चुके हैं

यदि रेलवे को भूमि चाहिए तो यह प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वहां को लोगों के लिए विस्थापन की व्यवस्था करें हमको आज भी पूरी उम्मीद है कि उच्च न्यायालय कोई ऐसा निर्णय नहीं लेगा की जनता का अहित हो हम एक बात साफ-साफ कहेंगे कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है यह काम अपनी सरकार में होते हुए कांग्रेस को करना चाहिए था

वर्ष 2002 में सरकार भी कांग्रेस की थी और रेलवे मंत्रालय भी कांग्रेस के हाथों में ही था यदि अपने कार्यकाल में यह काम कर दिया गया होता तो आज इतनी बड़ी मुसीबत हजारों परिवारों के ऊपर नहीं आती वही 2017 की बात की जाए तो स्व0 विधायिका के द्वारा ही कहा गया था कि मैंने सब काम कर दिया है परंतु कर दिया है और करने में और अवाम के लिए क्या किया है इस बात को आवाम को सोचना चाहिए ,
आज इंसान इतना गुमराह होकर क्यों रह गया है लगातार झूठे आश्वासनों पर भरोसा क्यों कर रहा है व्यक्ति को अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी चाहिए किसी नेता की आवश्यकता क्यों जनता खामियाजा भुगत रही है उसकी मुख्य वजह है जनता में एकता नहीं है

यदि बात की जाए बनभूलपुरा क्षेत्र की इसमें दो चीजों के लिए जनता संघर्ष करती आई है

एक ट्रेंचिंग ग्राउंड जो कि एक बहुत बड़ी राजनीति का शिकार होती चली आई है जिस पर बहुत राजनीति की गई जब विपक्ष में होते हैं उस वक्त धरने प्रदर्शन नारेबाजी की जाती है वर्ष 2022 की जो चुनाव में मुद्दे रखे गए थे टचिंग ग्राउंड एवं

रेलवे की एक ईट भी नहीं उखाड़ने देंगे दूसरा ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाकर रहेंगे हम यहां के विधायक महोदय से अनुरोध करना चाहते हैं कि जिस आवाम ने आप को वोट देकर चुना है अपने वादों पर खरे उतरे जो वादे आवाम किए हैं उन्हें पूरा करें और जनता का भरोसा जीतना चाहिए यदि अपनी बातों को आप पूरा करते हैं परंतु कभी जनता को धोखा एवं गुमराह मत करना हम उम्मीद करते हैं कि आज जनता की हक के लिए आप लड़ रहे है एवं विधानसभा में भी इस बात को पुरजोर तरीके जो उठाइए एवं सरकार से अवाम की समस्याओं का समाधान कराइए जनता का हक दिलवा के रहिए
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595