सरकारी भूमियो पर अवैध कब्जे वोट बैंक की राजनिति या सम्बन्धित विभाग की घोर लापरवाही ज़िम्मेदार ?

सरकारी भूमियो पर अवैध कब्जे वोट बैंक की राजनिति या सम्बन्धित विभाग की घोर लापरवाही ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हज़ारो लोगो की ज़िन्दगी से खिलवाड़ गौलानदी में अवैध निर्माण ( वोट बैंक की राजनीति ) या संबन्धित विभागों की अनदेखी | यदि बात की जाए जहा एक और सरकारे अवैध कब्ज़ो \ निर्माण को लेकर समय समय पर संबन्धित विभागों के साथ शासन स्तर से कार्यवाही करते हुये , अवैध कब्ज़ो \ निर्माण करने वालो के खिलाफ सख्त नज़र आती है , वही दूसरी ओर देश में वोट बैंक की राजनीति के चलते सरकारी संम्पत्तियों पर अवैध कब्ज़ो \ निर्माण करने वालो को संरक्षण दिया जाता है , यदि आपदा या किसी हादसे में जान माल की छति होती है , फिर राजनीति मुद्दा बनाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन \ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी राजनीति चमकाते नज़र आते है

यह भी पढ़ें 👉  पुरौला जैसी घटना को किसी भी समुदाय के लोग क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे-मतीन

सबसे बड़ा सवाल ये है कि सरकारी भूमियो पर अवैध कब्जे वोट बैंक की राजनिति या सम्बन्धित विभाग की घोर लापरवाही ज़िम्मेदार ?