संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | महिला ने दंपत्ति पर भूमि खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रूपए हड़पने का आरोप लगाया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप उचित कार्रवाई करने की मांग की है। रामपुर रोड, जहारमल पेट्रोल पंप के निकट रहने वाली कान्ता देवी पत्नी स्व. लाखन सिंह द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसने रामपुर रोड गली नंबर सात निवासी राखी सक्सेना व उसके पति सुनील अग्रवाल पुत्र बांकेलाल से मुखानी में एक प्लाट 1750 वर्ग फीट का सौदा 19.25 लाख में तय किया था।



इसके मद्देनजर उनके द्वारा बयाने के तौर पर नगद व चैक के माध्यम से तीन लाख दे दिये थे। इसके बाद जब उसने उक्त दम्पत्ति से भूमि की रजिस्ट्री करने को कहा तो वह टालमटोली करने लगे। इस बीच उन्हें पता लगा कि उक्त भूमि को दम्पत्ति द्वारा राजकुमार पुत्र लाल सिंह को बेच दिया है। महिला का आरोप है कि जब उसने दम्पत्ति से भूमि के लिए दिए बयाने की रकम लौटाने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगे। आखिर में पीड़िता को पुलिस की शरण लेने पड़ी और पुलिस को अपनी पीड़ा बताकर उक्त दम्पत्ति के खिलाफ तहरीर सौंपी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595