कुमाँऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में बाहरी लोगो का अनैतिक कार्यो एवं जुर्मो में संग्लिप्ता में बढ़ता ग्राफ चिंताजनक
बाहरी लोगो के सत्यापन की कार्यवाही बढ़ते जुर्मो को रोकने में कारगर होगी
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधडी करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
इसी क्रम में जानकारी के मुताबिक दिनांक-13.06.23 निसार द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर एक तहरीर देकर अवगत कराया गया कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-14-at-08.48.06.jpeg)
संजीत नामक व्यक्ति द्वारा कूटरचित व फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाना व जन्म प्रमाण पत्र की एवज में 300 रुपये लेने के सम्बन्ध में उक्त तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में उपरोक्त मु0 पंजीकृत किया गया।
हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम द्वारा क्षेत्र में उक्त संबंध में जांच पड़ताल करते हुए
आज दिनाँक-14.06.23 को अभियुक्त संजीत कुमार पुत्र वेदराम उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर नवदिया, खुदागंज रोड,थाना कटरा जिला शहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल आधार कार्ड ऑपरेटर बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड़ हल्द्वानी जनपद नैनीताल को लटूरिया बाबा मन्दिर बरेली रोड से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तारी अभि0 के कब्जे से 01 अदद मोबाइल एन्ड्रायड कम्पनी nazro बरामद हुआ मौके पर मोबाइल फोन का अवलोकन किया गया तो डाक्यूमेन्ट फोल्डर में बहुत सारी फर्जी प्रमाण पत्रों की PDF फाईल मौजूद थी जिनको चैक किया गया तो इसमे अन्य व्यक्तियों की भी PDF (जन्म प्रमाण पत्र) कूटरचित /जाली पाये गये जिसमें आवेदक का नाम हल्द्वानी का था परन्तु जारीकर्त्ता रजिस्ट्रार का नाम अन्य जनपद का अंकित था। जिससे स्पष्ट हो गया कि उक्त जन्म प्रमाण पत्र कूटरचित तरीके से बनाये गये है।
अभि0 द्वारा बताया गया कि जिस सिस्टम से वह उक्त कूटरचित दस्तावेज बनाता हैँ वह बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड में है। अभि0 की निशादेही पर उक्त बैंक से एक अदद लैपटाप मय चार्जर व एक अदद प्रिन्टर मय केबिल व एक अदद रजिस्टर बरामद किया गया।
अभियुक्त का विवरण > संजीत कुमार पुत्र वेदराम निवासी ग्राम सालपुर नवदिया, खुदागंज रोड़ , थाना कटरा जिला शहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल आधार कार्ड ऑपरेटर बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड़ हल्द्वानी जनपद नैनीताल-उम्र-30 वर्ष
बरामदगी विवरण:-
1- एक अदद मोबाइल फोन कम्पनी नाजरो – 2- एक अदद लैपटाप acer कम्पनी चार्जर सहित -3- एक अदद कलर प्रिन्टर कम्पनी HP DESKJET 5810 मय केबिल – 4- एक अदद रजिस्टर अभियुक्त की निशादेही पर बरामद होना
पुलिस टीम
1- नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा -2- उ0नि0 संजीत राठौड़ -3- उ0नि0 आसिफ अली (LIU) -4- का0 दिलशाद अहमद -विवेचक:- उ0नि0 संजीत राठौड़
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595