नई नई राजनैतिक पार्टिया भी मैदान में क्या दिखा पायेंगी अपना दम खम
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-61.jpg)
हल्द्वानी | 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आज प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों को लेकर कई सामाजिक संगठन राजनीतिक पार्टियां एक नया नारा लेकर बड़े बैनर तले खड़े दिखाई दे रहे हैं | वहीं उनके द्वारा एक नारा बुलंद किया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/sak.jpg)
हमारा पहाड़ हमारी विरासत इसी के चलते आज पूरे प्रदेश में जगह-जगह अपने अपने स्तर से बाहरी लोगों का विरोध चरम पर है , यदि बात की जाए तो 2022 के विधानसभा चुनाव आते ही आज कुछ ऐसे चेहरे जो विगत पिछले कई वर्षों से शहर की जनता की आंखों से ओझल थे,आज वही चेहरे प्रदेश की जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने के लिए प्रदेश की अनेकों विधानसभाओं में जनता के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/297175_422648764455879_295712300_n.jpg)
हमारे देश में वर्ष 2020 में वृश्चिक महामारी कोरोना काल में हजारों युवाओं अपनी नौकरियां गवा दी हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ भूखे प्यासे अपने घरों को पहुंचे , ऐसे मुश्किल दौर में कहां थे, गुमनामी के अंधेरे में गुम चेहरे क्या ऐसे चेहरों ने महामारी के समय पीड़ित परिवारों की आजीविका चलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए , लाखों बेरोजगार युवा जो अपने पहाड़ पहुंचे थे क्या उनके लिए रोजगार के अवसर खोजे गए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/DSC_0273.jpg)
यदि बात की जाए 2020 में प्रदेश की जनता के पास रोजगार नहीं ,कारोबार नहीं वहीं दूसरी ओर अपने नौनिहालों को पढ़ाने के लिए जो थे मजबूर, परन्तु शिक्षण संस्थानों के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा देने के बहाने मचाई गई थी लूट, क्या ऐसे वक्त में जो आज दमखम भर रहे हैं कि हम भी बनेंगे विधायक क्या उनके द्वारा ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए स्कूलों की महंगी फीस की व्यवस्था की गई ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/20200328-aj-alwar-333_5948680_835x547-m.jpg)
आज भी शिक्षण संस्थानों के द्वारा हजारों बच्चों के रिपोर्ट कार्ड अन्य जरूरी प्रमाण पत्र शिक्षण संस्थानों के द्वारा अभिभावकों को नहीं दिए जा रहे हैं ,शिक्षण संस्थानों का कहना है जब तक अभिभावक सत्र 2019 \2020 सत्र 2020 \2021 की शिक्षण संस्थानों की फीस जमा नहीं करेंगे बच्चों को रिपोर्ट कार्ड एवं सर्टिफिकेट नहीं दिए जाएंगे क्या जो आज बड़ी-बड़ी घोषणाएं मंच पर खड़े होकर , प्रेस वार्ताओं के द्वारा मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता का संदेश दे रहे हैं हम जनता के दुख दर्द में हर मुसीबत में साथ खड़े हैं क्या ऐसे लोग ऐसे प्रत्याशी ऐसे अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए आगे आए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/School-fees-1571601001.jpg)
विधानसभा 2022 के चुनाव नजदीक आते ही कई दिग्गजों महारथियों के द्वारा बड़ी बड़ी घोषणा की जा रही है राज्य को बने 20 वर्ष का वक्त बीत चुका है आज भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं से अछूती है , वही उनके द्वारा बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं कोई कह रहा है,
हम – बिजली फ्री देंगे -कोई कह रहा हम पानी भी देंगे – कोई कह रहा हम बेहतर शिक्षा देंगे -कोई कह रहा है हम बेहतर स्वास्थ सेवाएं देंगे -कोई कह रहा है हम चमचमाती सड़के देंगे कहा थे पिछले 5 वर्षो से बाहरी चेहरे जो आज दिखाई दे रहे है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/maxresdefault-1.jpg)
आज पूरे प्रदेश में हज़ारो कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर लामबंद है, कर्मचारियों का कहना है -समान वेतन समान काम -राज्य को बने 20 वर्षों का एक लम्बा वक़्त गुज़र गया , आज भी यह कर्मचारी मात्र 8000 से 10000 के वेतनमान पर काम करने को है मजबूर , वही प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपनी सैलरी लाखों रुपया महीने का प्रस्ताव पारित करा लिया मंज़ूर ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/nyoooz_hindi1664_1629267512.jpg)
आज पूरे प्रदेश में बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी ,बद से बदतर स्वास्थ्य सेवाएं ,बदहाल शिक्षा व्यवस्था, ऐसी समस्याओं से प्रदेश की जनता है त्रस्त वही प्रदेश के जनप्रतिनिधि 2022 के चुनाव आते ही बड़े-बड़े सपने दिखाते हुए आज मंच पर खड़े होकर घोषणाएं करने में व्यस्त हैं ,चुनाव आते ही जनता के दुख दर्द की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं वहीं चुनाव खत्म होते ही ठंडे बस्ते में डालकर छोड़ दिया जाता है ,
सबसे अहम सवाल यह है कि आज पूरे प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों के विरोध को लेकर कई सामाजिक संगठन राजनीतिक पार्टियां अन्य लोग सड़कों पर हैं ,आए दिन धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं ,क्या ऐसे लोगों का भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जो कि अपने ग्रह क्षेत्रों को छोड़कर दूसरे शहरों में जाकर चुनाव लड़ने का दमखम भरते नजर आ रहे हैं ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/Politics-Election-Manifesto.jpg)
या केवल बाहरी लोगों का विरोध मात्र एक दिखावा है वहीं आम जनता का कहना है कि जो आज तक जनता के दुख सुख में नजर नहीं आए चुनाव आते ही शहर में पहुंचकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं हम समस्याओं का समाधान करेंगे झूठे दिलासे देते हुए नजर आ रहे हैं वहीं आम जनता का कहना है यह पब्लिक है सब जानती है जो आज बड़ी बड़ी घोषणा कर रहे हैं आज से पहले नजर क्यों नहीं आए आम जनता का कहना है कि -प्रदेश में वही राज करेगा जो आम जनता के लिए काम करेगा -अब झूठे वायदे नहीं मूलभूत समस्याओं का समाधान चाहती है जनता
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/661c1147a99eef588f96aad789772447_original.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595