दमुआढूँगा,सुल्तान नगरी,बागजाला,राजपुरा पड़ाव,जोशी विहार,चौधरी कॉलोनी,गौला नदी एवम कैनाल की सरकारी संम्पतियो को बेचने वाले भू माफिया मलिक ?

दमुआढूँगा,सुल्तान नगरी,बागजाला,राजपुरा पड़ाव,जोशी विहार,चौधरी कॉलोनी,गौला नदी एवम कैनाल की सरकारी संम्पतियो को बेचने वाले भू माफिया मलिक ?
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी में शासन प्रशासन के द्वारा सरकारी संम्पत्तियो भूमियो से अतिक्रमण हटाने को लेकर युद्ध स्तर पर बड़ी कार्यवाही करते हुए

अभी हाल में ही मलिक का बगीचा – नज़ाकत का बगीचा व कई स्थानों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ध्वस्ति करण किया गया

यदि बात की जाये शहर मे दमुआढूँगा -सुल्तान नगरी -बागजाला -राजपुरा पड़ाव – गौला नदी एवम कई स्थानों पर अवैध कब्ज़े कर हज़ारो एकड़ भूमि मात्र 50 \ 100 रुपयों के ईस्टापो पर बेचने का बड़ा खेल खेलते हुए किस सफेदपोश के संरक्षण में रातो रात करोड़पति बनने वाले ?

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन से कंपटीशन करने के लिए खर्चों को कम करना था जरूरी-विमल सेठी

यदि बात की जाये सरकारी भूमियो संम्पत्तियो को खुर्द बुर्द कर आज भी ऊँची पहुंच सफेदपोशो का संरक्षण प्राप्त कुछ भू माफिया सरकारी संम्पत्तियो \ भूमियो के बेचने के खेल में संग्लिप्त है

यह भी पढ़ें 👉  निशुल्क चिकित्सा शिविर में 122 मरीजों का हुआ परीक्षण मरीजों को परामर्श एवं दवाई वितरण

परंतु जब शासन प्रशासन ऐसे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करता है उस वक़्त यही सफेदपोश अपनी राजनीति चमकाने भू मफ़िआओ के पक्ष में खड़े नज़र आते है इससे एक बात साफ उजागर होती है कि सरकारी संम्पत्तियो \ ज़मीनो को अवैध कब्ज़ा कर बेचने के खेल में सफेदपोश वोट बैंक की राजनीति के लिए भू मफ़िआओ को स्पोट करते हुये उनको रातो रात करोड़पति बनाने में अपना पूर्ण योगदान करते है

यह भी पढ़ें 👉  सरकार प्रभावितों के साथ, कॉंग्रेस सरकार द्वारा 2014 मे लाये गए संशोधन विधेयक से बनी स्थिति विकट : भट्ट

शासन प्रशासन ऐसे सफेदपोशो के संरक्ष्ण प्राप्त भू मफ़िआओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये सरकारी संम्पत्तियो \ भूमियो को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही करेगा या सफेदपोशो के सामने नतमस्तक होकर आंखे मूंद लेगा