प्रतिशोध-अंकित को उषा से जमीन खाली करवाना पड़ा भारी विषधारी कोबरा से डसवा हत्या करवा डाली

प्रतिशोध-अंकित को उषा से जमीन खाली करवाना पड़ा भारी विषधारी कोबरा से डसवा हत्या करवा डाली
ख़बर शेयर करें -

विषकन्या माही की 50 50 हज़ारी नौकरानी और पति की बंगाल से हुई गिरफ्तारी

घर में झाडू पोछा व खाना बनाने का काम करने लगी उषा और माही को शराब पीने की आदत थी
उषा अंकित को यह कहकर बरगलाया कि यह बंगालन है तथा जादू टोना कर सकती है
अंकित हत्याकांड में फरार ये दोनों साजिशकर्ता बंगाल से गिरफ्तार,,,,,
माही की नौकरानी और उसका पति ने खोले कई राज,,,,,
उषा से अंकित ने खेत की जमीन खाली करवा दी।
तब से राम अवतार और उषा देवी दोनों अकिंत से रंजिस रखने लगे
माही ने पुलिस को बताया है कि वह वर्ष 2007 तक एथलीट रही।
स्कूल स्तरीय राज्य स्तरीय रीले रेस 700 मीटर में उसने राज्य के लिए मेडल जीता।
इससे पहले भी कई मेडल जीत चुकी है।
पुलिस को माही के घर के तलाशी लेने पर उसके खेल से जुड़े हुए जिला व राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र मिले हैं।
माही ने बताया कि वह हाईस्कूल तक ही पढ़ी है।

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL , HALDWANI | बुधवार को हल्द्वानी पहुंचने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका दो साल पहले माही उर्फ डॉली आर्या से परिचय हुआ था। माही के कहने पर उषा उसके घर में झाड़ू पोछा व खाना बनाने का काम करने लगी थी। उषा और माही को शराब पीने की आदत थी। इस कारण दोनों साथ में बैठकर शराब भी पीते थे। कभी-कभी माही उषा की झोपड़ी में चली जाती थी। जिस बात से अंकित बहुत चिढ़ता था।

यह भी पढ़ें 👉  विवादित ऑडियो वायरल को लेकर स्टाफ नर्सों में रोष व्याप्त

हल्द्वानी में व्यापारी अंकित हत्याकांड के मामले का में पुलिस ने पूरा खुलासा कर दिया है | इस पूरे मामले में पुलिस को हत्याकांड व उससे जुड़े सभी सवालों के जवाब सपेरे रमेश नाथ, माही व दीप कांडपाल के गिरफ्तार होते ही मिल चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है। जहां से उनको हल्द्वानी लाया गया ।

जानकारी के अनुसार ऊषा पति व बच्चों के साथ मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव अपनी भांजी (बहन की बेटी) के घर ठहरी थी। 18 जुलाई को ही वे यहां पहुंच गए थे। वहां उसने किसी को भी हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। सोमवार को नैनीताल पुलिस व एसओजी की टीम ने उसके घर पर दबिश दी तो स्वजन दंग रह गए।

यह भी पढ़ें 👉  कोविड संक्रमितों की ऑक्सीजन की कमी से नहीं होगी मृत्यु

अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही व अभिoगणो से पूछताछ में अभिoगों द्वारा बताया गया कि उनका लगभग 02 वर्ष पूर्व से माही उर्फ डॉली आर्या से परिचय है उषा अपने पति के साथ बसखेती के खेत आदर्श नर्सरी के पास ग्राम हरिपुर शिवदत्त के पास देशी कालोनी हल्द्वानी में जमीन में झोपड़ी बनाकर रहती थी लगभग 6-7 माह पूर्व उषा के खेत के मालिक को अंकित द्वारा यह कहकर बरगलाया कि यह बंगालन है तथा जादू टोना कर सकती है इस संबंध में उषा से जमीन खाली करवा दी।

इस बात से राम अवतार और उषा देवी दोनों अकिंत से रंजिस रखने लगे और माही द्वारा जब अपना प्लान बताया गया तो दोनों आसानी से उसमे शामिल हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अभि0गण पीलीभीत होते हुए ग्राम हरिपुर गोपी थाना रतुवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल चले गये जहाँ वह छुपकर रहने लगे थे जिन्हें पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दि0 24/07/2023 को मालदा में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जहाँ से मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर अभि0गणों को हल्द्वानी लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जो घोषणाये उत्तराखंड राज्य में कर रहे हैं पहले अपने राज्यों में कर ले -मदन कौशिक

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- राम अवतार उर्फ राम औतार पुत्र लाला राम निवासी हैदरगंज निजामदाण्डी पीलीभीत उ०प्र० हाल आदर्श नर्सरी के पास ग्राम हरिपुर

शिवदत्त के पास देशी कालोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

2- उषा देवी पत्नी राम अवतार निवासी हैदरगंज निजामदाण्डी पीलीभीत उ०प्र० हाल आदर्श नर्सरी अर्जुनपुर बरेली रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।

माही उर्फ डॉली ने कैसे बदली राह – अंजाम दिया यह हत्याकांड

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी – चौकी प्रभारी मंगल पडाव
  2. म0उ0नि0 बबीता – कोतवाली हल्द्वानी
  3. म0कानि0 ममता कम्बोज – कोतवाली हल्द्वानी

एसओजी टीम –

1- श्री राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल
2- हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला
3- कानि0 भानू प्रताप सिंह –
4- कानि0 अनिल गिरी
5- कानि0 अशोक रावत –एसओजी

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...