अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/PVtIzBsbrkASZEi-800x450-noPad.jpg)
आज देश और प्रदेश में युवा बेरोजगार व्यापारी परेशान मूलभूत सुविधाओं से आम जनता बदहाल | आज देश और प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षा सड़के बद से बदहाल स्थितियों में तब्दील हो चुकी हैं ,वही बात की जाए तो मौजूदा प्रदेश सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती नजर आती है वहीं दूसरी ओर पिछले 5 वर्षों से युवा बेरोजगार है व्यापारी परेशान है ,आम जनता इलाज के लिए त्रस्त है ,लेकिन नेता मस्त हैं बात की जाए तो मौजूदा भाजपा सरकार वादे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन 2020 में आई वैश्चिक महामारी करोना काल में भी देखा गया है कि हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी यदि स्वास्थ्य सेवा बेहतर होती तो हजारों लोगों को अपनी जिंदगी नहीं गवानी पड़ती आज प्रदेश का युवा रोजगार के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रहा है आए दिन सरकार के द्वारा भर्तियों की घोषणा की जाती है ,फार्म भरवाये जाते हैं एग्जाम दिए जाते हैं उसके बाद निरस्त कर दी जाती है एक और सरकार जहां युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती वहीं युवाओं को नौकरी के नाम पर फार्म भरवा कर लगातार लूटने में लगी हुई है , आज विद्यालयों में शिक्षक नहीं है अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है सड़कें बदहाल की स्थितियों में हैं लेकिन हवा हवाई घोषणा करते नजर आ रहे हैं वर्तमान सरकार के भाजपा नेता दावे बड़े-बड़े लेकिन धरातल पर शून्य नजर आते हैं और आज जनता सरकार से पूरी तरह त्रस्त है और वह परिवर्तन बदलाव चाहती है प्रदेश में मौजूदा सरकार से त्रस्त जनता ने विधानसभा 2022 के चुनावों में सरकार के खिलाफ मतदान किया क्योंकि जनता भी चाहती है ऐसी सरकार को उखाड़ देखना किसके राज्य में बेतहाशा महंगाई अफसरशाही नजर आती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595