संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी \ नैनीताल। कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि नैनीताल में स्कूल के बच्चों को स्कूल आने-जाने में जिन वाहनों का प्रयोग किया जा रहा हैं उनमें अधिकांशतः 22-23 बच्चे एक इनोवा वाहन में बैठाने के साथ-साथ वाहन चालक के पास में भी 5-5 बच्चें बैठाये जा रहे हैं। यह देख आश्चर्य में पड़ गए, जब उन्होंने देखा की जिला मुख्यालय में एक इनोवा गाड़ी में 22 या 23 स्कूली बच्चे बैठने जा रहे हैं। इसके बाद कमिश्नर ने अफसरों को इसे गंभीरता से देखने को कहा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/06/schoolvan.jpeg)
यह यातायात नियमों का उल्लंघन है। इसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस अथवा परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। श्री रावत ने बताया कि जो नियमों के तहत पालन नहीं कर रहा है, उसके विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने स्कूल प्रबन्धन/अभिभावकों के साथ एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। श्री रावत ने कुमाऊँ मण्डल के जिलाधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्ग उक्त के सन्दर्भ में परीक्षण करावाने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595