आज शिव सिंह पिलख्वाल के द्वारा अपनी भूमि पर निर्माण कर दीवार बनाई जिसको भूमि स्वामी के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया



संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक ब्यौरा खाम बंदोबस्ती काठगोदाम में भूमि क्रय विक्रय का हुआ मामला उजागर !
प्रथम पक्ष विक्रेता भूमि स्वामी जगदीश चन्द्र पुत्र
प्रह्लाद दत्त निवासी ग्राम ब्यूराखाम तहसील हल्द्वानी के द्वारा
द्रितीय पक्ष क्रेता शिव सिंह पिलख्वाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बमन भिड़ी , तहसील व जिला बागेश्वर को

खसरा ( खेत ) न0 6 रकवा व पैमाइशी
पूरव दिशा 54 फिट ,पश्चिम दिशा 42 फिट ,उत्तर दिशा 34 फिट , एवम दक्षिण दिशा 36 फिट
यानि कि कुल वर्गफीट 1680 / 156 .13 वर्ग मीटर समस्त अधिकारों के तहत भूमि विक्रय की गई , जिसकी एवज में शिव सिंह पिलख्वाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बमन भिड़ी , तहसील व जिला बागेश्वर ने ( 6,25,000 ) धनराशि अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिब बैंक शाखा बागेश्वर चेक संख्या ( 119937 ) दिनांक 07/05/2018 को
भूमि खरीद फरोख्त e stamp स0
IN-UK 64971475157051Q अदा की गई

आज वर्तमान में शिव सिंह पिलख्वाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बमन भिड़ी , तहसील व जिला बागेश्वर निवासी भूमि पर निर्माण कार्य कराने पहुचते है , क्रय की गई भूमि खेत न0 6 के अतिरिक्त स्थान पर दीवार निर्माण कार्य करने के लिए भूमि स्वामी जगदीश चन्द्र पुत्र

प्रह्लाद दत्त निवासी ग्राम ब्यूराखाम तहसील हल्द्वानी के द्वारा दूसरे व्यक्ति की भूमि में करने के लिए दवाब बनाया गया
जिसकी शिकायत शिव सिंह पिलख्वाल के द्वारा कानूनगो एवम विकास प्राधिकरण के अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए शिव सिंह पिलख्वाल ने खेत न0 6 की पैमाईश करने की गुहार लगाकर अधिकारियों से रजिस्ट्री में दर्ज भूमि दिलाने की लगाई गुहार मौके पर कानूनगो एवम प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा खेत न0 6 कि पैमाईश कर जल्द ही रिपोर्ट देने की बात कही गई

क्रेता शिव सिंह पिलख्वाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बमन भिड़ी , तहसील व जिला बागेश्वर का कहना हैं कि अभिलेखों में दर्ज खेत न0 6 कि भूमि में निर्माण कार्य के लिए अभिलेखों में दर्ज खसरा ( खेत ) न0 6 रकवा व पैमाइशी
पूरव दिशा 54 फिट ,पश्चिम दिशा 42 फिट ,उत्तर दिशा 34 फिट , एवम दक्षिण दिशा 36 फिट
यानि कि कुल वर्गफीट 1680 / 156 .13 वर्ग मीटर भूमि स्वामी द्वारा दी जाए


अन्यथा शिव सिंह पिलख्वाल पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम बमन भिड़ी , तहसील व जिला बागेश्वर माननीय उच्चन्यायालय की शरण मे जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595