जिला नैनीताल से ऊधमसिंह नगर का सफर कुछ मिनटों में होगा तो तय

जिला नैनीताल से ऊधमसिंह नगर का सफर कुछ मिनटों में होगा तो तय
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी: देवलचौड़ से लेकर पंतनगर तिराहे के टी प्वाइंट तक हाईवे तीन मीटर और होगा चौड़ा हल्द्वानी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है हल्द्वानी से रुद्रपुर मार्ग का चौड़ीकरण का काम शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अब सड़क चौड़ीकरण के बाद अब आप हल्द्वानी से रुद्रपुर की सफर कुछ मिनट में ही तय कर लेंगे। हल्द्वानी की सड़कों पर लंबे-लंबे वाहनों की कतारें देखने को नहीं मिलेंगी।

उत्तराखंड सरकार को केंद्र सरकार से इस अहम सड़क के लिए 58 करोड़ का बजट आवंटित हुआ था। पहले लोक निर्माण विभाग इस काम को करने की तैयारी में जुटा हुआ था, लेकिन बाद में शासन के निर्देश पर ब्रिडकल को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई। वहीं ब्रिडकुल के अधिकारियों का कहना है कि जून 2023 तक सड़क चौड़ीकरण पूरा हो जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने पर जाम का संकट खत्म होगा। देवलचौड़ से पंतनगर के टी प्वाइंट तक सड़क की कुल लंबाई 21 किमी है।

यह भी पढ़ें 👉  हाथ से हाथ जोड़ना नही बल्कि, तोड़ना है कांग्रेस की सच्चाई : मधु भट्ट

जून 2023 तक सड़क चौड़ीकरण पूरा हो जाएगा।ब्रिडकुल के मुताबिक वर्तमान में सड़क सात मीटर चौड़ी है। दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर और बढ़ा सड़क को दस मीटर चौड़ा कर दिया जाएगा। 58 करोड़ के बजट में रोड सेफ्टी से जुड़े काम भी होंगे। दरअसल हल्द्वानी में पर्यटकों के वाहन, खनन वाहन, सिडकुल की गाडिय़ां, बाहरी राज्यों से आने वाले मालवाहक वाहनों के अलावा स्थानीय लोगों की गाडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से जाम की समस्या बेहद आम हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जो परिवर्तन यात्रा के लिए हमको उत्त्साहित कर रही थी आज आंसुओं में डूबा हुआ छोड़ गई * हरीश रावत

मगर सड़क के तीन मीटर और चौड़ा होने पर हादसों पर लगाम लगेगी।ब्रिडकुल के अधिकारियों के मुताबिक अनुबंध के तहत 18 महीने में काम पूरा होना है, मगर ब्रिडकुल का प्रयास है कि 15 महीने में सड़क चौड़ीकरण व सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य पूर्ण हो जाएं। वही हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से जहां पर्यटकों को हल्द्वानी पहुंचने में मात्र कुछ मिनट का ही समय लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेता