प्रत्येक 15 दिनों में चढ़ाया जाता है ब्लड
राम सिंह के द्वारा एक मोबाइल नंबर बताया गया है 86 50 26 78 53 दूसरा मोबाइल नंबर 84 39 84 78 51
तौफीक निवासी नरपत नगर – तहसील स्वार ,जिला रामपुर के है इनके बच्चे को भी 3 महीने की उम्र से ब्लड चढ़ाया जाता है – 97 56 09 88 60 –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/1635220707846-99.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए- शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी की सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में गोपाल राम ब्लॉक ताड़ीखेत ,रानीखेत के निवासी हैं जिनके द्वारा बताया गया है कि इनके दो बच्चे हैं एक 9 वर्षीय बालक एवं एक 14 वर्षीय बालिका इनके द्वारा बताया गया है ,कि जब इनकी 6 माह की बेटी 9 माह का बेटा था
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-27-at-09.30.04-1.jpeg)
, एवं वही एक बच्चा बेड नंबर 30 में है तौफीक निवासी नरपत नगर – तहसील स्वार ,जिला रामपुर के है इनके बच्चे को भी 3 महीने की उम्र से ब्लड चढ़ाया जाता है- 9756098860 –
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-27-at-09.30.04-1-1.jpeg)
ये दोनों व्यक्ति ही अपने बच्चो एम्स ऋषिकेश इलाज के लिए ले जा रहे है , जिसके पिता उसी वक्त से शरीर में ब्लड बनना बंद हो गया था उसी वक्त से प्रत्येक 15 दिन में ब्लड चढ़ाया जाता है ,राम सिंह के द्वारा बताया गया है कि उनकी बेटी का एक ऑपरेशन ऋषिकेश एम्स में हो चुका है जिसके पश्चात एक बार ही ब्लड चढ़ाया गया है ,वही राम सिंह के द्वारा बताया गया है कि उनके बेटे का इलाज सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में चल रहा था ,डॉक्टरों के द्वारा एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया है बेटे का भी ऑपरेशन कराना है लेकिन वही बात की जाए राम सिंह के द्वारा बताया गया है कि एक ऑपरेशन में 12 से 14 लाख रुपए का खर्च आता है , राम सिंह की स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वह बेटे के इलाज के लिए इतनी बड़ी रकम जुटा सकें वही उनके द्वारा बताया गया है कि वह अपने बच्चों को लेकर दिल्ली एम्स भी गए थे ,डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि थैलेसी मैं एक बीमारी के कारण ब्लड नहीं बनता है ,डॉक्टरों के द्वारा कहा गया इनका ऑपरेशन ही इलाज है। ,वही राम सिंह के द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के द्वारा ऑपरेशन एम्स ऋषिकेश में हुआ था , वही राम सिंह के द्वारा बताया गया है कि मैं अपने बेटे को ऋषिकेश लेकर जा रहे हैं ऋषिकेश जाने में कितना खर्चा होता है वह कहां से इतना धन लाएंगे वही राम सिंह के द्वारा एक मोबाइल नंबर बताया गया है 86 5026 7853 दूसरा मोबाइल नंबर 84 39 8478 51 हम अपने चैनल के माध्यम से अपील करते हैं, कि राम सिंह एवम एक व्यक्ति और है जिनके बेटो का ऑपरेशन होना है , जिसमें लाखों रुपया खर्च होना है वही राम सिंहएवं दूसरे व्यक्ति के द्वारा अपने मोबाइल नंबर बताए गए हैं
आप इनकी यदि मदद करना चाहते हैं मोबाइल नंबर पर संपर्क कर राम सिंह एवं से बात कर सकते हैं आज ही सोबान सिंह जीना बेस अस्पताल से अपने बेटे को लेकर ऋषिकेश मैं इलाज के लिए ले गए हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बच्चे जल्द स्वस्थ हो ईश्वर इनकी मदद करें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595