जनपद नैनीताल में नशे के कारोबारी बेख़ौफ़ 120 नशे के इंजेक्शनों के साथ किया युवक को गिरफ्तार

जनपद नैनीताल में नशे के कारोबारी बेख़ौफ़ 120 नशे के इंजेक्शनों के साथ किया युवक को गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी | नैनीताल जनपद में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। कोतवाली व मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से एक युवक को नशे के इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा है। नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नशे के कारोबारी नए तरीके से ग्रामीण इलाकों में अपने कारोबार को फैला रहे हैं और इसकी सप्लाई दूसरे राज्यों से यहां की जा रही है। पुलिस द्वारा समय-समय पर नशे के इंजेक्शन सप्लायरों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाने के बाद भी पुलिस ने उसके पास से 120 नशे के इंजेक्शन बरादम किये हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अवैध नशे के इंजेक्शन सप्लायरों के विरूद्ध थाना चौकी क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है। जिसके चलते एसपी सिटी हरबंश सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के सफल परिवेक्षण में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में

यह भी पढ़ें 👉  राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका नहीं मिलेगा फ्री राशन में गेहूं

मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चौकिंग पर निकले थे, इसी दौरान स्थानीय श्री रामलीला मैदान में एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखाई दिया। जब उसे पूछताछ के लिए पास आने के लिए कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके बैग से 120 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम आसिफ अली पुत्र बाबू अली निवासी मो. इन्द्रानगर कस्बा रिठोरा थाना हाफिजगंज बरेली व हाल निवासी पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर बताया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह उक्त इंजेक्शनों को अपने साढ़ू शकील पुत्र हफीज खान निवासी लाल स्कूल के पास गली नं 18 बनभूलपुरा से खरीद कर लाया है और इन्हें बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर से इस कारोबार से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी जुटाई हैं। पुलिस ने पकड़े गये युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया। वहीं पुलिस इसके साढू़ की तलाश में भी लग गयी है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम कां0 हितेन्द्र वर्मा, कमलेश नौला, उमेश पंत थे।

यह भी पढ़ें 👉  पुष्कर सिंह धामी ने एम बी इंटर कॉलेज परिसर में किया निरीक्षण, जानिए क्या कहा

नशे के कारोबार के मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
आपको बता दें कि नशे का यह कारोबार सिर्फ महानगर क्षेत्र में फैल चुका है। इसकी पुष्टि लगातार होती रही है। विगत दिवस बुधवार को भी बनभूलपुरा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शनों के साथ गौलापार बागजाला निवासी शाहिल पुत्र अय्यूब तथा वार्ड नं0 31, मोहम्मदी चौक इन्द्रानगर निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र इन्तियाज हुसैन को गिरफ्तार किया है।
बहरहाल नशे के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक कामयाबी हासिल जरूर की है। लेकिन नशे के कारोबार का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए जरूरी तो है ही लेकिन साथ ही युवाओं को नशे की जद से बचाना भी एक बहुत बड़ी चुनौती है।

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

ईवीएम एवं संवैधानिक प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं और कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं,,,, भट्टनिर्वाचन प्रक्रिया पर राजनैतिक आरोप लगाने का नैतिक अधिकार...