संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-58.jpg)
हल्द्वानी | बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के निकट एक जनप्रतिनिधि के द्वारा शासन प्रशासन नगर निगम से बिना अनुमति के पार्क के नाम पर किया गया निर्माण कार्य , वही आज हमारे द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदय से जब इस विषय में बात की गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211209_105639.jpg)
,प्रधानाचार्या महोदया का कहना है , कि इस निर्माण कार्य के बारे में हम को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है ना ही हमको जनप्रतिनिधि के द्वारा इस निर्माण कार्य के बारे में अवगत कराया गया | वहीं नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त वीरेंद्र चौहान
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-13-at-9.54.08-AM.jpeg)
से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया है ,कि नगर निगम के द्वारा ऐसे किसी भी निर्माण कार्य की अनुमति नगर निगम के द्वारा प्रदान नहीं की गई है , वीरेंद्र चौहान का कहना है कि वार्ड पार्षद जिनके द्वारा पार्क के नाम पर जनता को गुमराह कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था | आज वह नगर निगम पहुंचे थे चौहान के द्वारा बताया गया है कि वार्ड पार्षद से इस निर्माण कार्य को स्वयं ध्वस्त करने के लिए कहा गया है ,यदि वार्ड पार्षद इस निर्माण कार्य को स्वय नहीं हटाते हैं | ऐसी स्थिति में नगर निगम के द्वारा सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण को नगर निगम के द्वारा हटाया जाएगा , वही सहायक नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र चौहान के द्वारा कहा गया है कि शहर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595