सीडीएस स्व0 बिपिन रावत गृह राज्य उत्तराखंड में शोक की लहर नैनीताल पुलिस ने मौन रख कर दी श्रद्धांजलि।

सीडीएस स्व0 बिपिन रावत गृह राज्य उत्तराखंड में शोक की लहर नैनीताल पुलिस ने मौन रख कर दी श्रद्धांजलि।
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | तमिलनाडु राज्य के कुन्नूर में भारतीय सेना के चॉपर के अचानक दुर्घटना में क्षति ग्रस्त हो जाने से विमान में सवार सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य स्टाफ का निधन हो गया। भारत ने एक और वीर सपूत को खो दिया। सीडीएस स्व० बिपिन रावत उत्तराखंड के मूल निवासी थे। उनके द्वारा भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अनेकों सैन्य ऑपरेशन एवम् सरहदीय विवादों को सुलझाने व बाहरी घुसपैठ को रोकने के कड़े कदम उठाए गए। देश उनके द्वारा दी गई साहसिक व सराहनीय सेवा को हमेशा स्मरण करेगा। नैनीताल पुलिस उनकी साहसिक एवम् सराहनीय सेवा का सम्मान करती है। आज बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में प्रीति प्रियदर्शिनी, एसएसपी नैनीताल द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ दो मिनट का मौन रखकर देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी व पत्नी समेत अन्य सैन्य स्टाफ को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  इतिहास गवाह है महापुरुषों के कदम जहां जहां पड़े हैं उस क्षेत्र का काया-कल्प हुआ है-गणेश जोशी > VIDEO

नैनीताल पुलिस उनके अचानक निधन होने से देश व देवभूमि को त्यागने पर दुख और संताप प्रकट करती है व उनके परिवार को इस कठिन परिस्थिति को सहने की शक्ति प्रदान करने की परमात्मा से प्रार्थना करती है। परमपिता परमेश्वर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस, उनकी पत्नी तथा अन्य सैन्य दल की आत्मा को शांति एवम् ईश्वरीय श्री चरणों में स्थान देने की कामना करती है।

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के जद में आ रहे चार मकानों पर ध्वस्तीकरण की कारवाई,,,VIDEO

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के जद में आ रहे चार मकानों पर ध्वस्तीकरण की कारवाई,,,VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, लालकुआं- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है गोरापड़ाव में सड़क निर्माण...